Rajasthan News: राजस्थान के कोटा शहर को कोचिंग हब के तौर पर जाना जाता है. लेकिन कुछ सालों से यहां कंपटिशन की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स द्वारा खुदकुशी की बढ़ती घटना ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. इसी कड़ी में गुजिश्ता इतवार 25 मई को जम्मू-कश्मीर का एक स्टूडेंट ने खुदकुशी कर लिया, जिसके बाद आस-पास के लोग हैरान हैं, क्यों कि यह स्टू़डेंट्स सिर्फ एक हफ्ते पहले ही यहां NEET की तैयारी करने आया था. इस घटना के बाद पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पीड़ित परिवार को सूचना दे दी है.
दरअसल, जम्मू-कश्मीर का रहने वाला जिशान नाम का एक स्टूडेंट एक हफ्ता पहले राजस्थान के शहर कोटा में NEET UG मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए आया था. जिशान कोटा के महाविरनगर के एक हॉस्टल में रह रहा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिशान खुदकुशी के वक्त अपने किसी दोस्त से फोन पर बात कर रहा था. आत्महत्या होने की खबर जब हॉस्टल अधिकारियों और पड़ोसियों को मिली तो, उन्होंने जिशान के कमरे में दाखिल होने की कोशिश की, लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से लॉक था.
दरवाजा काटने के बाद लोगों ने उस कमरे में प्रवेश किया तो जिशान को फंदे से लटका हुआ पाया, लोगों ने जिशान को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जाहां उसे डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. इस मामले जानकारी देते हुए काहा है कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट्स नहीं मिला है. पुलिस ने जिशान की लाश को अपने कब्जे में लेकर शवगृह में रख दिया गया है और उसके परिवार के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा.
गौरतलब है कि कोटा से इस तरह की कई घटनाए सामने आ चुकी है, जहां स्टूडेंट्स एग्ज़ाम के प्रेशर में या निजी परेशानियों की वजह से आत्महत्या कर ले रहे हैं. इन घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी चिंता जताई गई थी. कोटा में सुसाइड का यह ट्रेंड डरावना है, और स्टूडेंट्स के मांसिक दबाव को उजागर करता है.