trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02466798
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Ratan Tata की मौत पर क्या बोलीं EX गर्लफ्रेंड सिमी गरेवाल?

Ratan Tata ex girlfriend reacts: रतन टाटा की मौत के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रिमी गरेवाल का बयान आया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने दुख का इजहार किया है. पूरी खबर पढ़ें.

Advertisement
Ratan Tata की मौत पर क्या बोलीं EX गर्लफ्रेंड सिमी गरेवाल?
Sami Siddiqui |Updated: Oct 10, 2024, 09:41 AM IST
Share
Ratan Tata ex girlfriend reacts: एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल सोशल मीडिया पर न के बराबर एक्टिव रहती हैं. लेकिन, गुरुवार की सुबह उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने अपनी भावनाएं सबके सामने रख दीं. सिमी ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा की मौत पर शोक व्यक्त किया, जिनका बुधवार रात मुंबई में निधन हो गया. हालांकि, बॉलीवुड की बाकी श्रद्धांजलियों से अलग, उनकी श्रद्धांजलि ज़्यादा निजी थी. बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन सिमी और रतन टाटा दशकों पहले रोमांटिक रूप से जुड़े थे और उसके बाद भी दोस्त बने रहे.

सोशल मीडिया पर सिमी ग्रेवाल ने क्या लिखा?

गुरुवार की सुबह सिमी ने एक्स पर अपने शो रेंडेज़वस विद सिमी ग्रेवाल में दिवंगत रतन टाटा और खुद की तस्वीरों का एक कोलाज पोस्ट किया. इसके साथ उन्होंने लिखा, "वे कहते हैं कि आप चले गए हैं. आपका नुकसान सहना बहुत मुश्किल है..बहुत मुश्किल है.. अलविदा मेरे दोस्त.. #रतन टाटा."

सालों पहले सिमी ने किया था खुलासा

सालों पहले, सिमी ने बताया था कि जब वह बॉलीवुड में एक्टिव थीं, तब उन्होंने कुछ समय के लिए रतन टाटा को डेट किया था. उन्होंने कहा था कि वे अलग हो गए, लेकिन बहुत करीबी दोस्त बने रहे. 2011 में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में, सिमी ने कहा था,"रतन और मेरा रिश्ता बहुत पुराना है. वह परफेक्शन हैं, उनमें सेंस ऑफ ह्यूमर है, वह विनम्र हैं और एक बेहतरीन सज्जन व्यक्ति हैं. पैसा कभी भी उनकी प्रेरणा शक्ति नहीं रहा.

कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं सिमी

लुधियाना में एक आर्मी ऑफिसर के घर जन्मी सिमी ग्रेवाल ने 1962 में एक अंग्रेजी फिल्म से अभिनय की शुरुआत की. बाद में उन्होंने बॉलीवुड और बंगाली सिनेमा में कदम रखा और दो बदन, मेरा नाम जोकर, अरण्येर दिन रात्रि, सिद्धार्थ और कर्ज जैसी प्रमुख फिल्मों में काम किया.
 
बता दें, रतन टाटा ने बुधवार रात 11.30 बजे दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. पद्म विभूषण से सम्मानित टाटा सोमवार से ही अस्पताल के आईसीयू में थे. हालांकि, कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि वह नॉर्मल चेकअप के लिए अस्पताल गए हैं.
Read More
{}{}