trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02804986
Home >>Zee Salaam ख़बरें

शांति का दुश्मन है नेतन्याहू, इजरायल ईरान जंग पर रूस का बड़ा खुलासा

Iran Israel War: ईरान-इजरायल युद्ध के बीच रूस ने एक बड़ा दावा किया है. रूस के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि इजरायल फिलहाल जंग को रोकना नहीं चाहता. उन्होंने तंनाव पूर्ण स्थिति और बढ़ते जंग को लेकर चिंता जताई है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.    

Advertisement
शांति का दुश्मन है नेतन्याहू, इजरायल ईरान जंग पर रूस का बड़ा खुलासा
Zeeshan Alam|Updated: Jun 17, 2025, 06:16 PM IST
Share

Iran Israel War: पिछले दो सालों से गाजा में नेतन्याहू फिलिस्तीनियों का नरसंहार करवा रहा है. इसी कड़ी में गुजिश्ता 13 जून को ईरान पर हमला कर दिया, जिसके बाद ईरान के तरफ से इजरायल को मुहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.  इस बीच रूस ने दावा किया है कि इजरायल जंग को रोकना नहीं चाह रहा है. रूस ने चिंता जताते हुए कहा कि युद्ध तेजी से बढ़ रहा है, और फिलहाल इजरायल जंग रोकने के मूड में नहीं दिख रहा है. हालांकि रूस के विदेश मंत्रीलय के प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि रूस आभी भी ईरान और इजरायल के बीच जंग रुकवाने के लिए मध्यस्थता के तौर पर कायम है. 

रूस के विदेश मंत्रीलय के प्रवक्ता  दिमित्री पेसकोव  ने मंगलवार (17 जून) को कहा कि इज़राइल, ईरान के साथ अपने संघर्ष पर मध्यस्थता के प्रयास नहीं चाहता है. उन्होंने कहा कि ईरान और इजरयाल के बीच आज पांचवे दिन का जंग है, और यह तेजी से बढ़ रहा है.  रूस के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने दोनों पक्षों से  संयम बरतने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि अभी स्थिति तनाव पूर्ण है, और जंग तेजी से बढ़ रहा है. पेसकोव ने दावा किया है कि इज़राइल अभी शांतिपूर्ण समाधान की तलाश में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. 

इजरायल लगातार ईरान पर बमबारी कर रहा है. इसे देखते हुए रूस ने अपने नागरिकों को सुरक्षित रास्ते से ईरन से बाहर निकाल रहा है. रूसी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता दिमिस पेसकोव ने कहा कि तेहरान में रूसी दूतावास रूसी नागरिकों के साथ कॉन्टेक्ट कर रहा है और उन्हें ईरन के पड़ोसी देश अज़रबैजान के माध्यम से देश से बाहर निकलने के अवसर प्रदान कर रहा है.

गौरतलब है कि इज़राइल ने बेते 13 जून को ईरान पर अचानक से हवाई हमला करके जंग की शुरूआत कर दिया, जिसमें ईरान के सैन्य कमांडरों और उसके परमाणु वैज्ञानिकों के की मौत हो गई. ईरन ने भी इजरायल पर पलटवार करते हुए बैलिस्टिक और हाईपर सोनिक मिसाइलों से हमला कर रहा है.

Read More
{}{}