Turkey on Israel Iran war: इजरायल और ईरान एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. इस बीच तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की है. दोनों नेताओं ने ईरान-इजरायल जंग को रोकने और डिप्लोमेसी से मामले का हल निकालने की बात कही है. साथ ही एर्दोगन ने ईरान पर इजरायली हमले की निंदा भी की है.
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने सोमवार 16 जून को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बातचीत के दौरान इजरायल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मिडिल ईस्ट को सुरक्षा को खतरे में डालने का जिम्मेदार बताया है. इस जानकारी को एर्दोगन के दफतर की ओर से जारी किया गया है.
व्लादिमीर पुतिन और एर्दोगन के बीच फोन पर इजरायल-ईरान जंग तत्काल बंद करवाने के मुद्दे पर बात हुई. दोनों नेताओं ने तुरंत जंग को रोकने का आह्वान किया है. राष्ट्रपति पुतिन के दफतर से इस बातचीत से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा गया है कि दोनों नेताओं ने इजरायल-ईरान के बीच दुश्मनी तत्काल समाप्त करने पर का आह्वान किया. साथ ही ईरान के परमाणु कार्यक्रम से संबंधित विवादास्पद मुद्दों को विशेष रूप से राजनीतिक और कूटनीतिक माध्यमों से सुलझाने का आह्वान किया.
गौरतलब है कि इजरायल के समर्थन में अमेरिका समेत कई मजबूत यूरोपीयन देश हैं. वहीं, ईरान के समर्थन में रशिया, नॉर्थ कोरिया, पाकिस्तान, चीन हैं. साथ ही ज्यादातर मुस्लिम मुल्कों ने ईरान पर इजरायली हमले की मज्जमत किया है, और जंग को रेकने की मांग की है.