Salman Khan Firing Case: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाला अनुज थापन मुंबई में मृत पाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक थापन ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या की है. पिछले महीने ही सलमान खान के घर फायरिंग की घटना हुई थी.
बुधवार सुबह जानकारी आई थी कि सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले अनुज थापन ने सुसाइड की कोशिश की है, और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थापन पर आरोप है कि उसने सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले दो लोगों को हथियार दिए थे.
रविवार, 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर दो अज्ञात बाइक सवार लोगों ने चार राउंड फायरिंग की थी. इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई और न ही कोई घायल हुआ था. घटना सुबह करीब 4:51 बजे हुई थी. दो आरोपियों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की थी.
घटना के बाद मुंबई पुलिस ने दो शूटरों विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात के भुज से हिरासत में लिया था. दोनों गिरफ्तार शूटरों के जरिए पूरी घटना में अपनी भूमिका के बारे में इनपुट दिए जाने के बाद थापन और चंदर को मुंबा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई का नाम समने आया था.