trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02505434
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Salman Khan को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की नई धमकी, गाने का दिया हवाला

Salman Khan News Threat: सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से एक बार फिर धमकी मिली है. इस बार धमकी में एक गाने का हवाला दिया गया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Advertisement
Salman Khan को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की नई धमकी, गाने का दिया हवाला
Sami Siddiqui |Updated: Nov 08, 2024, 09:11 AM IST
Share

Salman Khan News Threat: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को फिर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिली है. यह धमकी उनके एक गाने को लेकर मिली है. गुरुवार आधी रात के आसपास मुंबई के यातायात नियंत्रण कक्ष फोन के जरिए धमकाया गया है.

धमकी में दिया गया है गाने का हवाला

धमकी भरे संदेश में एक गाने का हवाला दिया गया है जिसमें कथित तौर पर सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई दोनों का नाम है. इसमें कहा गया है कि इसके लिए जिम्मेदार गीतकार को एक महीने के अंदर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. धमकी भरे संदेश में लिखा है, "गीतकार की हालत ऐसी हो जाएगी कि वह अब गाने नहीं लिख पाएगा. अगर सलमान खान में हिम्मत है तो उन्हें बचाकर दिखाएं."

धमकियों में हुआ इज़ाफा

बता दें, सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मिल रही धमकियों में इजाफा हुआ है. सलमान पर आरोप है कि उन्होंने 1998 में काले हिरण का शिकार किया, जिसे बिश्नोई समाज पवित्र मानता है. तभी से लॉरेंस सलमान खान के पीछे पड़ा हुआ है.

हाल ही में पुलिस ने कर्नाटक से भीखा राम को गिरफ्तार किया था, जिस पर आरोप है कि उसने सलमान खान को धमकी दी थी. भीखा राजस्थान का रहने वाला है और कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करता था.

शाहरुख खान को धमकी

मुंबई पुलिस एक अन्य हाई-प्रोफाइल मामले की भी जांच कर रही है जिसमें अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी और 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग शामिल है. बांद्रा पुलिस को की गई कॉल का पता रायपुर के वकील फैजान खान के नाम से पंजीकृत फोन से चला. फैजान ने 2 नवंबर को अपना फोन चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि उन्हें साजिश के तहत निशाना बनाया गया.

Read More
{}{}