नई दिल्ली: संभल के CO अनुज चौधरी के गैर- कानूनी और गैर- आईनी बयानों के सपोर्ट में जहाँ CM योगी आदित्यनाथ उनके मंत्री और ढेर सारे लोग खड़े हो गए हैं. वहीँ, उनके खिलाफ विरोध भी लगातार बढ़ता जा रहा है. अब इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग भी संभल के सीओ अनुज कुमार के खिलाफ उतर गया है. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को लैटर लिखकर सीओ अनुज कुमार को हटाने की मांग मी है. मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मौलाना कौसर हयात खान ने DGP को लिखे अपने लेटर में सीओ अनुज चौधरी को कट्टर मुस्लिम दुश्मन हिन्दू नेता बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं.
मौलाना कौसर हयात खान ने सीओ अनुज के होली को लेकर दिए बयान को एक पुलिस अधिकारी के लिए शर्मनाक बताते हुए कहा है कि वो सांप्रदायिक हिन्दू नेता की भाषा बोल रहे हैं. मौलाना कौसर हयात खान ने संभल मे हुए 2024 नवंबर दंगे को लेकर साफ़ तौर पर कहा है कि इसके पीछे संभल सीओ अनुज कुमार की साजिश थी. मुस्लिम लीग ने अंदेशा जताया की सीओ अनुज कुमार होली पर संभल में फिर से कोई दंगा- फसाद करा सकते है, और मुसलमानों को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं. मुस्लिम लीग ने DGP उत्तर प्रदेश से संभल में अमन चैन कायम रखने और मुसलमानों की जान-माल की सुरक्षा के लिए सीओ अनुज कुमार को फ़ौरन हटाने की मांग की है.
असंवैधानिक भाषा बोल रहे हैं सीओ
गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व आईपीएस अधिकारीयों ने अनुज चौधरी के बयान का असंवैधानिक करार देते हुए उन्हें कानून का पालन करने की हिदायत दी थी. वहीँ सपा और आप जैसे नेताओं ने CO के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. विपक्ष ने CO के बयान का यह कहकर बहिष्कार किया है कि ये किसी पुलिस अधिकारी की भाषा या बयान नहीं है. सीओ अनुज चौधरी पुलिस का फ़र्ज़ निभाने के बजाए सरकार और एक पार्टी की भाषा बोल रहे हैं, और भाजपा कार्यकर्त्ता और नेता जैसा व्यवाहर कर रहे हैं.
क्यों शुरू हुआ विवाद
गौरतलब है कि 14 मार्च को जुमे के दिन होली और रमजान का जुमा एक साथ पड़ने के बाद ऐसी आशंका जाहिर की गयी थी कि एक ही दिन जब दोनों समुदाय के लोग सड़कों पर निकलेंगे तो उनमें किसी तरह का विवाद या टकराव हो सकता है. संभल में ऐसी आशंका इसलिए जताई गयी थी कि यहाँ 3 माह पहले ही शाही मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गयी थी, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गयी थी, और कुछ लोग घायल भी हुए थे.
इस वजह से स्थानीय समुदाय में एक दूसरे के प्रति थोड़ा अविश्वास का माहौल है. प्रशासन होली और जुमे की नमाज़ को लेकर पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है, ताकि दोनों शान्तिपुर्वक सम्पन्न हो सके. इसी बीच सीओ अनुज चौधरी ने बयान दिया था कि इस दिन मुसलमान अपने घरों से न निकले. जुमा साल में 52 बार आता है, लेकिन होली सिर्फ एक बार. इसलिए, मुसलमान उस दिन घरों में नमाज़ पढ़े.. विवाद बढ़ने के बाद संभल के डीएम ने सीओ के प्रेस ब्रीफिंग और किसी तरह के बयान देने पर रोक लग दी है. लेकिन ये सीओ के बयान का ये मामला अब राजनितिक रूप लेता जा रहा है.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam