trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02782129
Home >>Zee Salaam ख़बरें

'वन हसबैंड, वन सिंदूर', ऑपरेशन सिंदूर' पर संजय राऊत के बयान पर बवाल

Sanjay Raut on Operation Sindoor: राज्यसभा सांसद संजय राऊत बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं और वह लगातार बीजेपी के खिलाफ ऐसे बयान दे रहे हैं, जिससे देश की सियासत गरमा जा रही है.

Advertisement
'वन हसबैंड, वन सिंदूर', ऑपरेशन सिंदूर' पर संजय राऊत के बयान पर बवाल
Zee Salaam Web Desk|Updated: Jun 01, 2025, 05:43 PM IST
Share

Sanjay Raut on Operation Sindoor: शिवसेना (UTB) गुट के सीनियर लीडर और राज्यसभा सांसद संजय राऊत ने आज यानी 1 जून को कई तीखे और विवादित बयान देकर सियासी हलचल तेज कर दी. 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि इस देश में अगर कोई जेहाद कर रहा है, तो वह बीजेपी है.

मालेगांव में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राऊत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ''अब घर-घर में सिंदूर लेकर जा रहे हैं. ये 'वन हसबैंड, वन सिंदूर' का नया प्रोग्राम है क्या? सुंदर पति देता है सिंदूर, कोई बाहर का नहीं देता. ये कौन सा जेहाद है आपका?'' उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में पूछा, ''कौन किसका हसबैंड है, इस पर भी मीडिया को सवाल करना चाहिए.''

सरकार पर लगाए संगीन इल्जाम
संजय राऊत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब मालेगांव महानगरपालिका चुनाव होंगे. उन्होंने इल्जाम लगाया कि पिछले तीन सालों में प्रशासक के जरिए शासन चलाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया. उन्होंने कहा, ''पार्षद और जिला परिषद सदस्य तक नहीं चुनवा पाए. अब उन्हें अपनी जीत की कोई गारंटी नहीं दिख रही है.'' उन्होंने कहा कि मालेगांव का चुनाव जाति, धर्म, गुट और पैसे के खिलाफ लड़ा जाएगा और जल्द ही कोर कमेटी बनाई जाएगी.

देवेंद्र फडणवीस पर किया तंज
धुले नकदी घोटाले पर बोलते हुए राऊत ने आरोप लगाया कि जांच समिति के प्रमुख को रिश्वत देने के लिए यह रकम लाई गई थी. उन्होंने कहा, ''इसमें से एक हिस्सा किसी बड़ी हस्ती को गया. 10 करोड़ रुपए जलगांव में लिए गए.'' उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, ''उनके कार्यालय का नाम बदलकर 'देवेंद्र केंद्रीय कारागार' कर देना चाहिए.''

अजित पवार को लेकर कही ये बड़ी बात
उन्होंने कहा कि जिन नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप थे, उन्हें भाजपा ने गले लगा लिया. उन्होंने अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और अशोक चव्हाण का नाम लेते हुए भाजपा की कथनी और करनी पर सवाल उठाए. उन्होंने संजय शिरसाट को 'मूर्ख' बताया और कहा कि भाजपा नेता अब भी नहीं समझ पाए कि महाराष्ट्र प्रगतिशील विचारों का सम्मान करता है. अजित पवार और शरद पवार के एकसाथ आने की संभावना पर कहा, ''मुझे ऐसा नहीं लगता.''

Read More
{}{}