Sawai Madhopur News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां आलनपुर में मौजूद हीरामन चौक पर एक गाय का कटा हुआ सिर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली, पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मकामी लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी और साथ ही गौ रक्षा दल और विश्व हिंदू परिषद के गौ सेवकों को भी मौके पर बुला लिया.
कुछ ही देर में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद और दूसरे हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. साथ ही बजरंग दल वालों ने गाय के सिर को उठाकर पशु चिकित्सालय में ले जाकर मेडिकल जांच करवाई, जिसमें तस्दीक हुई है कि गाय का सिर किसी धारदार हधियार से जानबूछकर काटा गया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है. हिंदू संगठन जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
गाय का सिर लेकर कलेक्टर ऑफिस पहुंचे हिंदू संगठन के लोग
इस घटना के बाद हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है. वहीं, गौ सेवकों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज का माहौल खराब करने की साजिश का हिस्सा हैं. साथ ही इल्जाम लगाया कि यह गौ हत्या एक विशेष समुदाय के लोगों ने की है और जानबूझकर इलाके में तनाव फैलाना चाहते हैं. विरोध प्रदर्शन के बाद गौ सेवक और स्थानीय लोग गाय का कटा हुआ सिर लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. वहां उन्होंने सिर को कलेक्ट्रेट के गेट पर रखकर जोरदार धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. करीब 1 घंटे तक 'गौ हत्यारों को फांसी दो', 'देशद्रोहियों को सजा दो' और 'धर्म विरोधियों मुर्दाबाद' जैसे नारे लगाए गए.
SP ने दिए ये निर्देश
घटना की खबर मिलते ही जिले की SP ममता गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि वह जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगी और किसी भी मुल्जिम को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कोतवाली पुलिस को एक विशेष जांच टीम गठित करने और 48 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए. इसके आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और धरना खत्म हो गया. फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस लगातार गश्त कर रही है.