trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02856078
Home >>Zee Salaam ख़बरें

यूरोप छोड़ो फिलिस्तीन के इस क्षेत्र में गाजा समर्थित प्रोटेस्ट पर लग रहे रोक, हमास के अधिकारी ने किया खुलासा

Gaza War Update: गाजा समर्थित प्रोटेस्ट को फिलिस्तीनी ऑथोरिटी के सुरक्षा बलों ने रोक दिया. इस घटना के बाद हमास ने फिलिस्तीनी ऑथोरिटी के इस कार्रवाई की निंदा की है. इसके साथ ही  फिलिस्तीनी ऑथोरिटी के सुरक्षा बलों से इजरायल के खिलाफ खास अपील की है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.   

Advertisement
यूरोप छोड़ो फिलिस्तीन के इस क्षेत्र में गाजा समर्थित प्रोटेस्ट पर लग रहे रोक, हमास के अधिकारी ने किया खुलासा
Zeeshan Alam|Updated: Jul 26, 2025, 03:06 PM IST
Share

Gaza War Update: गाजा के मजलूमों के समर्थन में फिलिस्तीन के अंदर प्रोटेस्ट करना जुर्म हो गया है. हमास ने राष्ट्रपति महमूद अब्बास की अगुवाई वाली फिलिस्तीनी ऑथोरिटी (PA) पर गंभीर इल्जाम लगाया है. हामस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि फिलिस्तीनी ऑथोरिटी (PA) के सुरक्षा बलों के जरिए वेस्ट बैंक में गाजा के समर्थन में प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है. बता दें कि फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक इलाके में फिलिस्तीनी ऑथोरिटी की सरकार है. वहीं, गाजा में हमास की सरकार है. 

हमास के एक बड़े अधिकारी अब्दुल रहमान शदीद ने दावा किया कि फिलिस्तीनी ऑथोरिटी के सुरक्षा बलों के जरिए वेस्ट बैंक में गाजा के समर्थन वाले प्रदर्शन को दबाया जा रहा है. अब्दुल रहमान ने फिलिस्तीनी ऑथोरिटी के इस घटना को इज़रायल के आक्रमक कृत्यों के बराबर बताया है. अब्दुल रहमान ने इस घटना की निंदा भी की है. 

हमास ने किया खास अपील
हमास के सीनियर अधिकारी अब्दुल रहमान ने अपने बयान में कहा कि वेस्ट बैंक के लोगों की गाजा के साथ मज़हबी और राष्ट्रीय एकजुटता की को दबाया नहीं जाना चाहिए.  बयान में यह अपील की गई है कि वेस्ट बैंक में गाजा समर्थित प्रोटेस्ट में शामिल होने वाले लोगों पर अत्याचार न किया जाए. अब्दुल रहमान ने कहा कि प्रदर्शनकारियों पर अत्याचार नहीं बल्कि, समर्थन किया जाना चाहिए.

गाजा समर्थित प्रोटेस्ट पर वेस्ट बैंक में रोक?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते शुक्रवार को फ़िलिस्तीनी ऑथोरिटी के सुरक्षा बलों ने वेस्ट बैंक के उत्तरी पश्चिमी तट स्थित नब्लस में एक विरोध मार्च को रोक दिया. इस प्रोटेस्ट का आयोजन गाजा में भुखमरी का संकट को खत्म करने की मांग के लिए किया गया था. 

हमास ने फिलिस्तीनी ऑथोरिटी से इजरायल के खिलाफ किया ये अह्वान
हमास अधिकारी अब्दुल रहमान ने फिलिस्तीनी ऑथोरिटी के सुरक्षा बोलों से अपील की है कि वह फ़िलिस्तीनी स्वतंत्रता सेनानियों का दमन बंद करें और इजरायल के खिलाफ प्रतिरोध के लिए खड़े हो जाएं. 

गाजा पर इजरायली क्रूरता जारी!
गौरतलब है कि इजरायली सेना गाजा में क्रूरता की हदें पार कर रही है. गाजा में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. वहां के लोग पूरी तरह बाहर से आने वाले मानवीय सहायताओं पर निर्भर हैं. वहीं, इजरायली सेना मानवीय सहायता के लिए आने वाले लोगों पर गोलीबारी कर रही है. इन हमलों में हाल के दिनों में 1,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है और 5,000 से ज़्यादा घायल हुए हैं.

Read More
{}{}