Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले 2 सालों से जेल में बंद हैं. इमरान खान के समर्थक और उनके पार्टी 'पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ' (PTI) के कार्यकर्ता इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर आए दिन विरोध प्रदर्शन करते रहते हैं. इसी कड़ी में 'पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ' (PTI) ने अपने संस्थापक इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर 5 अगस्त को बड़े विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. यह दिन इसलिए भी अहम है क्योंकि 5 अगस्त 2023 को ही पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार किया गया था.
'पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ' (PTI) ने इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए पेशावर में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है, जिसमें प्रदर्शन की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा. बैठक में पार्टी अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर, महासचिव सलमान अकरम राजा, उमर अयूब, जुनैद अकबर समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इस दौरान प्रदर्शन के स्वरूप पर चर्चा की जाएगी.
इस्लामाबाद मार्च को लेकर पार्टी में मतभेद
PTI प्रांतीय स्तर पर या तो राजधानी इस्लामाबाद में प्रदर्शन कर सकती है. PTI के कुछ नेताओं ने राजधानी इस्लामाबाद में मार्च निकालने के विचार का विरोध किया है. पार्टी इस विषय पर अंतिम निर्णय 31 जुलाई को होने वाली बैठक में लेगी. विपक्ष के नेता उमर अयूब ने कहा कि प्रदर्शन का स्थान और स्वरूप जल्द सार्वजनिक किया जाएगा.
इमरान खान का कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश
जेल में बंद इमरान खान ने पार्टी नेताओं और समर्थकों से मतभेद भुलाकर एकजुट होकर प्रदर्शन की तैयारी करने को कहा है. उन्होंने अब तक की धीमी गति पर चिंता जताते हुए आंदोलन को जन समर्थन से मज़बूत करने की अपील की है.
टिकटधारकों को क्षेत्रों में रैलियों का नेतृत्व करने का आदेश
पीटीआई नेतृत्व ने सभी प्रांतीय इकाइयों और संगठनात्मक शाखाओं को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे अधिकतम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें. हर टिकटधारक को अपने क्षेत्र में प्रदर्शन और रैली का नेतृत्व करने को कहा गया है.
अलीमा खानम ने उठाए न्याय प्रणाली पर सवाल
इमरान खान की बहन अलीमा खानम ने कहा कि न्यायपालिका कमजोर हो गई है और पीटीआई कार्यकर्ताओं को पक्षपातपूर्ण न्याय का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि उनके वकीलों ने उन्हें अंतरिम ज़मानत लेने की सलाह दी है और अब वक्त आ गया है कि जनता सड़कों पर उतरे.