trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02786986
Home >>Zee Salaam ख़बरें

शेख मुजीबुर्रहमान बांग्लादेश के राष्ट्रपिता नहीं; मोहम्मद यूनुस बदल रहे अपने देश का इतिहास

Bangladesh News: बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ कार्रवाई तो हो ही रही थी, हालांकि वह दूसरे मुल्क में हैं. अब बांग्लादेश के संस्थापक के खिलाफ फैसले लिए जा रहे हैं. वहां की मौजूदा सरकार ने कानून में बदलाव करके उनकी राष्ट्रपिता की उपाधी को खत्म कर दी है. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

Advertisement
 शेख मुजीबुर्रहमान बांग्लादेश के राष्ट्रपिता नहीं; मोहम्मद यूनुस बदल रहे अपने देश का इतिहास
Zeeshan Alam|Updated: Jun 04, 2025, 06:33 PM IST
Share
Bangladesh News: बांग्लादेश की राजनीतिक विचार दिन-प्रतिदिन बलते जा रहे हैं. पहले जमाते इस्लामी जैसे बैन संगठन से प्रतिबंध हटाना और अब  बंग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान से राष्ट्रपति का उपाधी वापस लेना. शेश मुजिबुर्रहमान को अब राष्ट्रपिता नहीं सिर्फ एक स्वतंत्रता सेनानी माना जाएगा. 
 
बांग्लदेश में चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस की सदारत वाली सरकार है. इस सरकार ने कानून में बदलाव करके मुजीबुर्रहमान की राष्ट्रपिता वाली उपाधी को वापस ले लिया है. हाल ही में वहां कि सरकार ने एक फैसला लिया था, जिसके मुताबिक बांग्लदेश के नए नोट से मुजिबुर्रहमान की तस्वीर हटा दिया जाएगा. यह जानकारी वहां की स्थानिय मीडिया से ली गई है. 
 
गौरतलब है कि शेख मुजिबुर्रहमान पूर्व पीएम शेख हसीना के पिता थे, और बांग्लदेश की नई सरकार हसीना सरकार के खिलाफ है. पिछले साल हुए स्टूडेंट आंदोलन के बाद शेख हसीना को अपना मुल्क छोड़कर दूसरे देश में जाना पड़ा. इस दौरान बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की मुर्ती को कथित प्रदर्शनकारियों ने तौड़ दिया था. वह तस्वीरे इराक में सद्दाम हुसैन की मुर्ती तुटने से बिल्कुल मेल खाती है. 
Read More
{}{}