Turkey India News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने के लिए तुर्की में बने ड्रोन का कथित तौर पर इस्तमाल किया था. इस घटना के बाद भारत में तुर्की का बॉयकोट शुरू हो गया है. इसी कड़ी में शिवसेना ने सरकार से मांग की है कि मुंबई से तुर्की के लिए उड़ने वाले प्लेन पर तुरंत रोक लगाएं.
दरअसल, शिवसेना के सोशल मीडिया प्रभारी राहुल कुणाल ने महाराष्ट्र के राज्यपाल CP राधाकुष्षण, CM फडणवीस, उपमुख्यमत्री एक नाथ शिंदे से अपील की है कि मुंबई से तुर्की के लिए जाने वाली फ्लाइट्स को तब-तक स्थगित किया जाए, जबतक तुर्की पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर अपना रुख क्लियर न कर दे.
तुर्की के अर्थव्यवस्था में भारतीय पर्यटक का अहम योगदान
उन्होंने कहा है कि स्थिति को देखते हुए हिंदुस्तान को तुर्की के साथ अपने रिश्ते को एक बार मुल्यांकन करना चाहिए. बाता दें कि तुर्की में आनेवाले पर्यटकों में से 30 परसेंट पर्यटक भारत को होते हैं, जिससे वहां के अर्थव्यवस्था को मजबूती देता है.
कुणाल ने दी ये सुझाव
उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि आगामी 29 मई को भारत से तुर्की जानेवाली उड़ानें रद्द कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई तुर्की द्वारा पाकिस्तान को समर्थन करने का जवाब होगा. कुणाल ने कहा कि जबतक तुर्की आतंकवाद के खिलाफ जंग में भारत के समर्थन में नहीं आ जाता है तबतक भारत को वहां जाने वाली फ्लाइट्स को स्थगित करना चाहिए.
भारत ने तुर्की के इस कंपनी के खिलाफ की कार्रवाई
बाता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए भारत में तुर्की के एक सिक्योरिटी कंपनी सेल्बी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ एक्शन लेते हुए उनके साथ सुरक्षा मंजूरी को रद्द कर दिया, जिसके बाद यह मामला कोर्ट में पहुंच गया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने तुर्की से की ये अपील
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा है कि "हम उम्मिद करते हैं कि तुर्की पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन बंद करने का आग्रह करेगा. उन्होने कहा कि तुर्की पाकिस्तान से आग्रह करेगा कि दसकों से पोषित आतंकवादी के तंत्र के खिलाफ पुख्ता कार्रवाई करेगा.