trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02704824
Home >>Zee Salaam ख़बरें

उद्ध की शिवसेना ने भी खोला वक्फ बिल के खिलाफ मोर्चा, सरकार पर लगाए संगीन इल्जाम


Waqf Bill Update: वक्फ बिल पर शिवसेना उद्धव गुट के नेता और राज्यसभा सांसद ने आज सदन में सरकार पर जमकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि हमें डर है कि मोदी सरकार भारत को हिंदू पाकिस्तान न बना दें? पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें.  

Advertisement
उद्ध की शिवसेना ने भी खोला वक्फ बिल के खिलाफ मोर्चा, सरकार पर लगाए संगीन इल्जाम
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 03, 2025, 08:49 PM IST
Share

Waqf Bill Update: वक्फ संशोधन बिल लोकसभा से बुधवार 2 अप्रैल को पास हो गया है. इस बिल पर आज राज्यसभा में बहस चल रही है. इस बीच शिवसेना उद्धव गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सदन में वक्फ बिल के खिलाफ जमकर बोला है. उन्होंने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए बोला कि सरकार को अचानक से गरीब मुसलमानों के लिए सरकार इतनी चिंता कर रही है. इससे गरीब मुसलमान डरा हुआ है, मैं भी डरा हुआ हूं.

संजय राउत ने सदन में कहा कि सरकार अचानक से मुसलमानों की इतनी चिंता क्यों कर रही है? उन्होंने कहा कि मुसलमानों की इतनी चिंता तो बैरिस्टर मोहम्मद अली जिन्ना भी नहीं करते थे. संजय राउत मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'हमें पहले लगता था कि हम सब मिलकर एक हिंदू राष्ट्र बना रहे हैं.' लेकिन अब लग रहा है कि सरकार एक हिंदू पाकिस्तान बनाना चाहती है. 

जब मुसलमान चोर हैं, तो उनके संपत्ति का रखवाला क्यों बन रही है सरकार- संजय राउत
सासंदस संजय राउत ने कि सरका कह रही है कि हम वक्फ की खाली जमीन को बेचकर गरीब मुस्लिम महीलाओं को पैसा देंगे. सरकार एक तरफ मुसलमानों को चोर कहती है, सरकार कहती है कि मुसलमान हिंदू महीलाओं के मंगलशूत्र छिन लेंगे, भैंस चुरा लेंग, तो सरकार मुसलमानों की संपत्ति का रखवाला क्यों बन रही है. 

अमेरिका भारत पर टैक्स लगा रहा है, और सरकार वक्फ पर बहस कर रही है- संजय राउत
उन्होंने कहा कि सरकार वक्फ बिल लाकर जनता को गुमराह कर रही है. अमेरिका ने बिती रात भारत पर 26 परसेंट टैक्स लगाया है. सरकार इस मुद्दे से मुल्क को भटकाने के लिए वक्फ बिल पर चर्चा कर रही है. उन्होंने कहा कि जब भी बेरोजगारी, आर्थिक मुद्दे की बात आती है, तो सरकार एक धार्मिक मुद्दे को ले आती है, और चर्चा शुरू कर देती है. 

Read More
{}{}