trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02401379
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Siddharthnagar News: SDM बुलडोज़र लेकर पहुंचा थाने की दीवार गिराने, DSP बोला, पहले तोड़ो तहसील की दीवार

Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में खजुरिया रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा था. इस दौरान सिद्धार्थनगर के एसडीएम डॉ. ललित कुमार मिश्रा और सीओ अरुण कांत सिंह के बीच तीखी नोकझोंक हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement
Siddharthnagar News: SDM बुलडोज़र लेकर पहुंचा थाने की दीवार गिराने, DSP बोला, पहले तोड़ो तहसील की दीवार
Tauseef Alam|Updated: Aug 26, 2024, 06:21 PM IST
Share

Siddharthnagar News: लगेगी आग तो आएंगे घर कई ज़द में, यहां पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है. राहत इंदौरी की यह शायरी उत्तर प्रदेश प्रशासन पर सटीक बैठती है. क्योंकि इस समय प्रदेश में अतिक्रमण अभियान को लेकर बुलडोजर की कार्रवाई चल रही है. इस अभियान में यूपी पुलिस भी इसकी चपेट में आ गई है. 

क्या है पूरा मामला
दरअसल, उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में खजुरिया रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा था. इस बीच तहसील और थाने की दीवार बीच में आ रही थी, लेकिन थाने की ही तोड़ने पर एसडीएम अड़े थे. इसी दौरान सिद्धार्थनगर के एसडीएम डॉ. ललित कुमार मिश्रा और सीओ अरुण कांत सिंह के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

DSP ने क्या कहा?
सीओ सदर अरुण कांत सिंह ने कहा कि पहले तहसील की बाउंड्री तोड़ी जाएगी, उसके बाद थाने की. इतना ही नहीं सिद्धार्थनगर थाने के प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी ने एसडीएम से बाउंड्री तोड़ने का लिखित आदेश देने की मांग की. इस दौरान अधिकारियों के बीच काफी बहस हुई. घटनास्थल पर अपर जिलाधिकारी उमाशंकर और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं, काफी देर तक जेसीबी खड़ी रही. इसके बाद में एसडीएम सदर ने तहसील की बाउंड्री तोड़ने पर सहमति जताई और तहसील की बाउंड्री तोड़ने के बाद थाने की बाउंड्री भी तोड़ दी गई.

चल रहा है अतिक्रमण हटाओ अभियान
इस वक्त जिलाधिकारी के निर्देश पर सिद्धार्थनगर नगर पालिका में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है. इसी क्रम में प्रशासन ने शहर के खजुरिया रोड पर बुलडोजर चलाकर 53 स्थायी अतिक्रमण हटा दिए. प्रशासन ने अतिक्रमण स्थल को पहले ही चिह्नित कर लिया था. इस अभियान के दौरान जब अपर जिलाधिकारी की अगुआई में टीम सदर थाने की बाउंड्री तोड़ने पहुंची तो अफसरों से नोकझोंक भी हुई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Read More
{}{}