trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02710931
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Murshidabad Waqf Act Protest के दौरान हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू, जानें इलाके के हालात

Murshidabad Waqf Act Protest: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में मंगलवार को वक्फ बिल के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए, जिसमें पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था. अब अधिकारी ने जानकारी दी है कि इलाके में शांति बनी हुई है और किसी हादसे की खबर नहीं है. 

Advertisement
Murshidabad Waqf Act Protest के दौरान हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू, जानें इलाके के हालात
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 09, 2025, 10:50 AM IST
Share

Murshidabad Waqf Act Protest: पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में मंगलवार को वक्फ बिल के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुआ था, जिसके बाद अब इलाके में शांति है और हादसे की कोई खबर नहीं है. पुलिस के एक आला अफसर ने जानकारी दी है. 

मुर्शिदाबाद जिले में मंगलवार को वक्फ संशोधन एक्ट के खिलाफ हो रहे प्रोटेस्ट में हिंसा भड़क गई थी. अधिकारी ने बताया कि रघुनाथगंज और सुती पुलिस थाना के इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है और जंगीपुर शहर के इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. 

10 अप्रैल कर्फ्यू लागू 
मुर्शिदाबाद के जंगीपुर शहर और आसपास के इलाकों में मंगलवार दोपहर को बड़ी संख्या में लोग इस कानून को वापस लेने की मांग करने के लिए एक्ट्टा हुए थे. हिंसा की खबर को फैलने से रोकने के मकसद से जंगीपुर इलाको में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. अधिकारी ने कहा, "हालात अब काबू में हैं. जिले में कहीं से भी एक भी हादसे की खबर नहीं है. कर्फ्यू लागू है और यह 10 अप्रैल शाम छह बजे तक जारी रहेगा, जबकि इंटरनेट सेवाएं 11 अप्रैल शाम छह बजे तक बंद रहेगी."

प्रदर्शन ने लिया हिंसक रूप 
वक्फ बिल के खिलाफ में जंगीपुर इलाके में नेशनल हाइवे (एनएच)-12 पर मंगलवार दोपहर को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी एकट्टा हुए और इलाके में तैनात पुलिस बल पर पथराव किया. प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर पुलिस के कुछ गाड़ियों को आग भी लगा दी गई थी, जिसके बाद हालात पर काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे. अधिकारी ने बताया कि पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए है. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. 

सख्त कार्रवाई के निर्देश
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने घटना की निंदा की और कहा, "राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने के कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए." इसके साथ ही बोस ने सरकार को हिंसा रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने और एक रिपोर्ट तैयार करने का हुकुम भी दिया है. 

Read More
{}{}