trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02569050
Home >>Zee Salaam ख़बरें

मां-बाप ने हिंदू धर्म छोड़ अपनाया दूसरा धर्म, नाराज बेटे ने चिट्ठी लिखकर छोड़ दिया घर!

Kanpur News: माता-पिता के ईसाई धर्म अपनाने से परेशान 17 साल के एक बेटे ने घर छोड़ दिया. इस घटना की जानकारी तब हुई जब परिवार ने तीन दिन पहले बेटे के लापता होने पर अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को घर से एक पत्र मिला. पुलिस अब बेटे की तलाश कर रही है.

Advertisement
मां-बाप ने हिंदू धर्म छोड़ अपनाया दूसरा धर्म, नाराज बेटे ने चिट्ठी लिखकर छोड़ दिया घर!
MD Altaf Ali|Updated: Dec 21, 2024, 11:48 PM IST
Share

Kanpur News: कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र निवासी एक परिवार के मुखिया ठेले पर कपड़ा बेचकर परिवार का पालन पोषण करते हैं. परिवार में पत्नी के अलावा 17 साल और 13 साल के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा 11वीं कक्षा का छात्र है. बड़ा बेटा 14 दिसंबर को सुबह चार बजे स्कूल का खाली बैग और जैकेट लेकर कहीं चला गया था, उसके बाद से वह गायब है. पूरा परिवार किराए के एक छोटे से मकान में रहता है. 

पत्र लिखकर बेटा हुआ गायब:
सुबह जब परिवार वालों की नींद खुली तो उन्होंने अपने बेटे को गायब पाया. उन्हें आशंका हुई कि वह किसी बात से नाराज होकर गांव चला गया है. उन्होंने पनकी स्टेशन और कानपुर सेंट्रल तक उसको खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.16 दिसंबर को मां की तहरीर पर लापता छात्र के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी
 
मां-बाप के धर्म परिवर्तन से नाराज था बेटा:
इसी बीच गुरुवार को एक पत्र पुलिस के संज्ञान में आया. पत्र में किशोर ने लिखा है कि "मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना. मैं इस धर्म में नहीं रह सकता. आप लोगों ने इस धर्म के बारे में पहले बताया ही नहीं. इसलिए मैं घर छोड़कर जा रहा हूं. आपने धर्म बदलकर सब कुछ पा लिया, मगर मुझे खो दिया. किशोर ने लिखा कि "उसे तलाश करने की कोशिश न की जाए. परिजनों की माने तो छह साल पहले उन्होंने किसी को गुरु बनाया था. हालांकि यह नहीं बताया कि उन्होंने कौन सा धर्म स्वीकार किया था, मगर मोहल्ले में चर्चा है कि परिवार ने करीब तीन महीने पहले ईसाई धर्म अपना लिया था.

 

Read More
{}{}