trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02839358
Home >>Zee Salaam ख़बरें

सीरिया में दो कबीलों के बीच खूनी संघर्ष, इतने लोगों की हुई मौत, जुलानी की सेना करेगी ये बड़ी कार्रवाई

Syria News: दक्षिणी सीरिया के स्वेदा इलाके में दो कबीले के लोगों के बीच हिंसक झड़प हो रही है. इस दौरान 37 लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.   

Advertisement
सीरिया में दो कबीलों के बीच खूनी संघर्ष, इतने लोगों की हुई मौत, जुलानी की सेना करेगी ये बड़ी कार्रवाई
Zeeshan Alam|Updated: Jul 14, 2025, 12:05 PM IST
Share

Syria News: सीरिया में एक बार फिर गृह युद्ध जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. दक्षिणी सीरिया के स्वेदा शहर में बेडौइन कबीले और स्थानीय लड़ाकों के बीच हिंसक झड़पें हो रही हैं. इस झड़प में अब तक 37 लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इस वक्त सीरिया में मोहम्मद जुलानी के नेतृत्व वाली हयात तहरीर अल-शाम (HTS) की सरकार है. HTS अधिकारियों ने कहा है कि हिंसा प्रभावित क्षेत्र में उनके लड़ाकों को तैनात किया जा रहा है, ताकि झड़प को समाप्त किया जा सके.

सोमवार, 14 जुलाई यानी आज, सीरिया के दो कबीलों के बीच यह झड़प शुरू हुई है. इस हिंसा के चलते स्वेदा से दमिश्क जाने वाला हाईवे भी बंद हो गया है. 'सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' ने दावा किया है कि झड़प में कम से कम 37 लोग मारे गए हैं, जिनमें 27 ड्रूज़ कबीले के सदस्य शामिल हैं (इनमें दो बच्चे भी हैं), जबकि बाकी 10 मृतक बेडौइन कबीले से हैं.

इस घटना के बाद सीरिया के मौजूदा गृह मंत्रालय ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि स्वेदा क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए सीरियाई सुरक्षा बल (HTS लड़ाके) तैनात किए जाएंगे. गृह मंत्रालय ने यह भी कहा है कि सुरक्षा बल झड़प को रोकेंगे, मामले को सुलझाएंगे और क्षेत्र में कानून व्यवस्था लागू करेंगे. साथ ही, इस हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी और उन्हें न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा.

बता दें कि दक्षिणी सीरिया का स्वेदा शहर ड्रूज़ कबीले की बहुलता वाला क्षेत्र है. बीते अप्रैल महीने में ड्रूज़ कबीले और HTS के लड़ाकों के बीच हुई हिंसक झड़पों में सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी. वर्तमान में सीरिया में मोहम्मद जुलानी के नेतृत्व में एक अंतरिम सरकार कार्यरत है. जुलानी, हयात तहरीर अल-शाम (HTS) नामक संगठन का प्रमुख है. यह संगठन हजारों लड़ाकों का एक सशस्त्र समूह है, जिसने वर्ष 2024 में उस समय के राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया था.

Read More
{}{}