trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02263819
Home >>Zee Salaam ख़बरें

BJP के बुर्का वाले बयान पर भड़के सपा सांसद एसटी हसन, कहा, हिंदू भाई हैं हमारे...

ST Hasan on BJP: छठे फेज का मतदान खत्म हो गया है. वोटिंग से पहले दिल्ली बीजेपी ने मतदान केंद्रों पर मुस्लिम समुदाय की बुर्कानशीं औरतों की चेकिंग के लिए इलेक्शन कमीशन से एक्स्ट्रा फोर्स की मांग की थी. इस पर सांसद एसटी हसन ने भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया है.

Advertisement
 BJP के बुर्का वाले बयान पर भड़के सपा सांसद एसटी हसन, कहा, हिंदू भाई हैं हमारे...
Zee Salaam Web Desk|Updated: May 25, 2024, 07:48 PM IST
Share

ST Hasan on BJP: लोकसभा इलेक्शन के छठे फेज का मतदान खत्म हो गया है. वोटिंग से पहले दिल्ली बीजेपी ने मतदान केंद्रों पर मुस्लिम समुदाय की बुर्कानशीं औरतों की चेकिंग के लिए इलेक्शन कमीशन से एक्स्ट्रा फोर्स की मांग की थी. इस पर AIMIM के चीफ ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधा था, लेकिन अब सपा नेता और मुरादाबाद के मौजूदा सांसद एसटी हसन ने भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया है.

उन्होंने कहा, “बीजेपी का यह कदम मुस्लिम औरतों का शोषण है. आदमी वोट डालने जा रहा है या सीमा पार कर रहा है, जो कि आप इस तरह से जांच करेंगे. बीजेपी को इतनी ही चिंता है तो उसे बायोमेट्रिक सिस्टम से इलेक्शन कराना चाहिए, ताकि इसमें कोई गड़बड़ी न हो और सही इंसान वोट डाल सकें. जब बायोमेट्रिक सिस्टम से राशन दिया जा सकता है, तो वोट क्यों नहीं डाला जा सकता."

मुस्लिम औरतों कर रहे हैं शोषण
सपा सांसद ने कहा, “आप इस तरह से एक औरतों का शोषण कर रहे हैं. पहले आप उसका बुर्का उतारेंगे और इसके बाद उसके चेहरे का मिलान करेंगे. ऐसा करके आप उसका उत्पीड़न करेंगे. हमारे हिंदू भाइयों में भी तहजीब है कि वो घूंघट लगाते हैं और आप उनका भी घूंघट हटाएंगे. यह मुनासिब नहीं रहेगा. इससे बेहतर रहेगा कि बायोमेट्रिक सिस्टम से इलेक्शन कराए जाएं, ताकि फेक वोट ही ना पड़े."

मुस्लिमों को कर रहे हैं टारगेट
उन्होंने कहा, “बीजेपी अपने सियासी फायदे के लिए मुस्लिमों और उनके रीति-रिवाजों को टारगेट करती है. वो यह समझती है कि इससे शायद हिंदू भाई खुश होंगे. बीजेपी सोचती है कि वो ऐसा कर वोटर्स का ध्रुवीकरण कर सकती है, लेकिन शायद इन्हें यह नहीं पता कि हमारे मुस्लिम समुदाय के साथ 80 फीसद हिंदू भाई खड़े हैं. हमारे हिंदू भाई हमारे साथ खड़े हैं, हमारे साथ रहते हैं, हमें सपोर्ट करते हैं, हम एकजुटता और एकता के साथ रहते हैं. बीजेपी बौखलाई हुई है, इसलिए वो यही सोच रही है कि कैसे भी करके इस पूरे इलेक्शन को सांप्रदायिक बना दे."

इतने फीसद फेक डाले जाते हैं वोट
उन्होंने आगे कहा, “अब ये लोग (बीजेपी) भी तो बहुत सारे फेक वोट डालते हैं. मुझे लगता है कि 40 से 50 पर्सेंट वोट फेक पड़ते हैं. मेरी तो यही मांग है कि बायोमेट्रिक सिस्टम से ही इलेक्शन कराए जाएं, ताकि हर प्रकार की विसंगति से बचा जाए. बीजेपी ऐसा कर मुस्लिमों के वोटिंग परसेंटेज को कम करने की कोशिश कर रही है. अगर इस तरह से ये लोग नकाब उतारेंगे तो आधी महिलाएं खुद ही वोट डालने नहीं आएंगी, जिससे परसेंटेज कम होगा."

Read More
{}{}