Sudan News: अफ्रीका महादेश में मौजूद एक मुस्लिम मुल्क सूडान से रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक सोने की खदान ढ़हने से 11 लोगों की मौत हो गई है और 7 लोग घायल हो गए हैं. इस बात की जानकारी सूडान की सरकारी खनिज संसाधान कंपनी ने दी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूडान के रेड सी स्टेट में अत्बारा और हाया शहरों के बीच हौएद इलाके में स्थित केर्श अल-फील खदान में यह हादसा हुआ. इस घटना के बाद खनिज संसाधन कंपनी ने एक बयान में बताया कि खदान ढ़हने से यह घटना हुई, लेकिन हादसे की तारीख का जिक्र नहीं किया गया.
कंपनी ने कहा कि सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं की वजह से खदान को पहले ही बंद करने का ऑर्डर दिया गया था. कंपनी ने खनन गतिविधियों की निगरानी जारी रखने और सुरक्षा मानकों को बेहतर करने का वादा किया है. साथ ही खदान में खनन का काम करने वाले मजदूरों से सुरक्षा और पर्यावरण नियमों का पालन करने की अपील की है. कंपनी ने कहा कि वह पहले ही खदान में काम रोक दिया था और इसके जोखिम के बारे में चेतावनी दी थी, क्योंकि यह जानलेवा खतरा पैदा कर सकता है
बता दें कि सूडान में पारंपरिक खनन से सोने का एक बड़ा हिस्सा निकलता है, लेकिन खराब सुरक्षा मानकों और पुराने ढांचे के कारण क्षेत्र में अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. सूडान में गृह युद्ध ने पहले ही अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से कमजोर तो कर दिया है. सूडान में करीब 15 लाख छोटे-मोटे खनिक (आर्टिसनल माइनर्स) सूडान के लगभग 80 प्रतिशत सोने का उत्पादन करते हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2024 में सूडान में कुल 64 टन सोना का उत्पादित हुआ था.
सूडान में गृह युद्ध से इतने लोगों की मौत
सूडान में उत्पादित सोने का लगभग सारा व्यापार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के माध्यम से होता है. यूएई पर रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) को हथियार देने का आरोप है, लेकिन यूएई इससे इनकार करता है. सूडान में साल 2023 से सूडान की आर्मी SAF और सूडान की रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RAF) के बीच खुनी संघर्ष चल रहा है. यूनाइटेड नेशन UN की रिपोर्ट के मुताबिक SAF और RAF के बीच चल रही झड़प में 24 हजार लोगों की मौत हो गई है.