trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02156254
Home >>Zee Salaam ख़बरें

पंजाब के सुखबीर संधू और केरल के ज्ञानेश कुमार होंगे नए इलेक्शन कमीशनर; कांग्रेस सांसद ने किया बड़ा दावा

New Election Commissioners: अनूप चंद्र पांडे 14 फरवरी को रिटायर्ड हो गए थे. इसके बाद 8 मार्च को इलेक्शन कमीशनर अरुण गोयल ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

Advertisement
 पंजाब के सुखबीर संधू और केरल के ज्ञानेश कुमार होंगे नए इलेक्शन कमीशनर; कांग्रेस सांसद ने किया बड़ा दावा
Tauseef Alam|Updated: Mar 14, 2024, 03:33 PM IST
Share

New Election Commissioners: पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यानी 14 मार्च को दो केंद्रीय चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए दिल्ली में बैठक हुई हैं. इस बैठक में शामिल होने के बाद लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. सांसद ने दावा किया है कि केरल कैडर ज्ञानेश कुमार और पंजाब कैडर के सुखबीर सिंह संधू को अगले इलेक्शन कमीशनर के रुप में चुना गया है. 

अधीर रंजन चौधरी ने लगाया बड़ा इल्जाम
इसके साथ ही उन्होंने इल्जाम लगाया है कि इस कमेटी का कोई मतलब इसलिए नहीं है कि इसमें पहले से सरकार का बहुमत है. उन्होंने कहा, "हमारी कमेटी में एक पीएम, एक मंत्री और मैं विपक्ष का. शुरू से ही बहुमत केंद्र सरकार के पक्ष में है." इसके साथ ही अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "अरुण गोयल की नियुक्ति के वक्त सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि उनकी नियुक्ति प्रकाश की गति से हुई थी. वे प्रकाश की गति से नियुक्त हुए और डिजिटल गति से निकल गए."

इस्तीफे के बाद खाली हो गया था पद
जानकारी के मुताबिक, अनूप चंद्र पांडे 14 फरवरी को रिटायर्ड हो गए थे. इसके बाद 8 मार्च को इलेक्शन कमीशनर अरुण गोयल ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इस इस्तीफे की वजह से रिक्तियां पैदा हुई. इन्हीं रिक्तियों की वजह से ही इलेक्शन कमीशन में अभी सिर्फ मुख्य इलेक्शन कमीशनर राजीव कुमार हैं.

कौन हैं ज्ञानेश कुमार
ज्ञानेश कुमार बीते दिनों सहकरिता मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुए थे. उन्होंने मंत्रालय के गठन के वक्त से लेकर अब तक काम किया था. सहकारिता मंत्रालय में ज्ञानेश कुमार का अहम योगदान है. इससे पहले वह गृह मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी (कश्मीर डिवीजन) थे. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के वक्त ज्ञानेश कुमार ही गृह मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी थे. इसके बाद उनका प्रमोशन हुआ था और एडिशनल सेक्रेटरी बन गए. 

कौन हैं सुखबीर संधू
 पूर्व IAS अधिकारी सुखबीर संधू को जुलाई 2021 में उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था.सुखबीर संधू साल 1988 के IAS अधिकारी हैं. वाजेह हो कि वो पिछले साल 30 सितंबर को उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए थे. 

Read More
{}{}