trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02530136
Home >>Zee Salaam ख़बरें

संभल हिंसा; जय श्रीराम बोलकर मस्जिद में गई सर्वे की टीम; जियाउर्रहमान बर्क का बड़ा बयान

Ziaur Rahman Barq on Sambhal: संभल हिंसा पर समाजवादी पार्टी के सांसद ने अपनी राय रखी है. उनका कहना है कि यह हिंसा भड़काई गई है. उनका इल्जाम है कि पुलिस के तरफ से लोगों पर गोली चलाई गई, जिससे 4 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement
संभल हिंसा; जय श्रीराम बोलकर मस्जिद में गई सर्वे की टीम; जियाउर्रहमान बर्क का बड़ा बयान
Siraj Mahi|Updated: Nov 25, 2024, 12:52 PM IST
Share

Ziaur Rahman Barq on Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा हो गई है. हिंसा में 4 लोगों की जान चली गई है. हिंसा में 20 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. इस मामले पर समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद जियाउर्रहमान बर्क का बड़ा बयान आया है. जियाउर्रहमान बर्क का इल्जाम है कि पुलिस, शासन और प्रशासन की साजिश के तहत हिंसा को अंजाम दिया गया है. पुसिस की तरफ से आम लोगों पर गोली चलाई है, जिससे लोगों की मौत हुई है. उनका यह भी कहना है कि जब सर्वे टीम मस्जिद में जा रहा थी तब 'जय श्री राम' के नारे लगाते हुई जा रही है.

जियाउर्रहमान बर्क का इल्जाम
जियाउर्रहमान बर्क का कहना है कि पहले आराम से मस्जिद का सर्वे हो गया था. बाद में मस्जिद का सर्वे कराने के लिए अदालत से इजाजत लेनी चाहिए थी. उनका कहना है कि जल्दबाजी में मस्जिद का सर्वे कराया गया. उनका इल्जाम है कि सर्वे टीम मस्जिद की तरफ इस तरह से मस्जिद का सर्वे करने जा रही थी जैसे कहीं हमला करने जा रही हो. उनका इल्जाम है कि सर्वे टीम मस्जिद के अंदर वह 'जय श्री राम' के नारे लगाते हुए जा रही थी.

यह भी पढ़ें: संभल हिंसा; मस्जिद सर्वे पर हुआ बवाल; अब जिले में बाहरी लोगों की एंट्री पर लगी पाबंदी

पुलिस ने चलाई गोली
जियाउर्रहमान बर्क का का कहना है कि प्रशान के अधिकारी कह रहे हैं कि हमने कोई गोली नहीं चलाई, जबकि गोली चलाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी असलहों के साथ प्राइवेट असलहों का इस्तेमाल हुआ है. इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए. बर्क का इल्जाम है कि प्राइवेट असलहों से पुलिस ने गोली चलाई ताकि कोई सबूत न मिल सके. गोलियां आम लोगों ने नहीं चलाई. कोई अपने लोगों की जान नहीं लेता है. उन्होंने पुलिस पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि पुलिस की गोली चलाते हुए वीडियो वायरल हैं. उन्होंने मांग की कि दोषी लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. 

संभल में हिंसा
आपको बता दें कि हिंदू पक्ष का इल्जाम है कि संभल में मौजूद शाही जामा मस्जिद मंदिर है. इस मामले में अदालते ने मस्जिद का सर्वे करने का आदेशि दिया. 19 नवंबर को आसानी से मस्जिद का सर्वे हो गया. लेकिन जब 24 नवंबर को सर्वे टीम मस्जिदा का सर्वे करने पहुंची तो भीड़ मुठभेड़ हो गई. इसके बाद पूरे संभल में हिंसा फैल गई. हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई है. 20 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 औरतों समेत 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Read More
{}{}