trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02846172
Home >>Zee Salaam ख़बरें

600 मौतों के बाद सीजफायर, सीरिया और इजरायल ने मानी अमेरिका की बात!

Syria News: सीरिया और इजरायल अमेरिका के सुझाव पर सीजफायर के मुद्दे पर सहमत हो गए हैं. इस बात की जानकारी एक अमेरिकी राजदूत ने दी है. हालांकि इजरायल और सीरिया के तरफ से सीजफायर के मुद्दे पर आधिकारिक बयान सामने नहीं आई है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.   

Advertisement
600 मौतों के बाद सीजफायर, सीरिया और इजरायल ने मानी अमेरिका की बात!
Zeeshan Alam|Updated: Jul 19, 2025, 08:15 AM IST
Share

Syria News: सीरिया में ड्रूज़ कबीले और वहां के स्थानीय कबीले के खूना झड़प हो रही थी. इजरायली सेना ने बीते बुधवार को ड्रूज़ कबीले का समर्थन करते हुए सीरिया के कई क्षेत्रों पर हमले किए. इस हमले के बाद सीरिया के अन्य कबायली समूह के लोगों ने इजरायल समर्थित ड्रूज़ कबीले के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया. 

साथ ही सीरियाई सरकार ने भी सुवैदा क्षेत्र में सुरक्षा बलों को फिर से तैनात करने का आदेश दे दिया था. सुन्नी समुदाय के हजारों हथियारबंद युवा, ड्रूज़ बहुल सुवैदा शहर की ओर बढ़ रहे थे. इस बीच एक राहत देने वाली खबर सामने आई है. अमेरिकी के सुझाव पर इजरायल और सीरयाई सरकार सीजफायर के लिए तैयार हो गई है. 

दरअसल, तुर्की में अमेरिकी राजदूत टॉम बैरक ने सीरिया में हो रहे हिंसा पर बड़ी एक घोषणा की है. उन्होंने बताया है कि सीरिया और इज़राइल सीजफायर के लिए राजी हो गए हैं. यह खबर वास्तव में राहत देने वाली है, क्योंकि पीछले 13 जुलाई से सीरिया के सुवैदा इलाके में हिंसा हो रही है, जिसमें लगभग 600 लोगों की मौत हो गई है. सीजफायर से हिंसा का दौर समाप्त होगा और इलाके में शांति आएगी. 

अमेरिकी राजदूत बैरक ने शनिवार (18 जुलाई) के तड़के सुबह एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अमेरिका के सुझाव के जरिए दिए गए सीजफायर प्रस्ताव पर सीरिया और इज़राइल राजी हो गए हैं. उन्होंने सीरिया में ड्रूज़ कबीले और बेडौन कबीले समेत सुन्नी समुदाय से अपील की है कि वे अपने हथियार डाल दें. उन्होंने सभी कबीले और समुदाय के लोग से अह्वान किया है कि वे एकजुटता और शांति के साथ रहें. हालांकि सीजफायर के मुद्दे पर इजरायल और सीरिया के तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आई है. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते शुक्रवार को "दक्षिण-पश्चिम सीरिया में जारी अस्थिरता" के मद्देनजर, इज़राइल ने अगले 48 घंटों के लिए सीरियाई सुरक्षा बलों को सुवैदा ज़िले में सीमित प्रवेश की इजाज़त दी थी. 

Read More
{}{}