Syria News: सीरिया के दक्षिणी इलाके में मौजूद सुवेदा शहर में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है, क्योंकि सुवेदा शहर में फिर से ड्रूज़ लड़ाकों और बेडौइन कबीलों के बीच संघर्ष शुरू हो गया है. इसी कड़ी में ड्रूज़ समुदाय के एक बड़े कबायली नेता ने एक बड़ा आह्वान किया है. उन्होंने सीरिया के विभिन्न क्षेत्र में रहने वाले ड्रूज़ समुदाय के लोगों से अपील की है कि वह सुवेदा शहर की ओर बढ़ें और इस संघर्ष में शामिल होकर अपने समुदाय की रक्षा करें.
ड्रूज़ समुदाय के कबायली नेता अब्दुल मोनीम अल नसीफ़ ने एक वडीयो जारी करके अपने कबीले के लोगों से खास अपील की है. उन्होंने वीडियो में दावा किया है कि बेडौइन कबीलें के हथियारबंद लड़ाकों ने ड्रूज़ सुदाय को चारों ओर से घेर लिया है. उन्होंने ड्रूज़ सुदाय से अपील करते हुए कहा कि खुदा के आदेश के मुताबिक, अपने लोगों को नुकसान के बचाने के लिए हम सीरिया में रहने वाले ड्रूज कबायलियों से अह्वान करते है कि वे सुवेदा की ओर बढ़ें. उन्होंने ड्रूज़ समुदाय का नरसंहार होने का डर जताया है.
कबीले के युवाओं को दी गई है ये खास हिदायत
उन्होंने अपने कबीले के युवाओं को खास हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि उनके कबीले के युवा इस्लाम और अरब के नैतिक मूल्यों को याद रखते हुए सिर्फ उन्हीं पर हमला करें, जो ड्रूज़ समुदाय पर हमला कर रहे हैं.
वहीं, सीरिया के गृह मंत्रालय ने कहा है कि सुवेदा इलाके में फिर से सैन्य बलों को तैनात किया जाएगा. बीते बुधवार की रात सीजफायर के तहत सीरियाई सैनिक सुवेदा से वापस लौट रहें थे, लेकिन एक बार फिर से खूनी झड़प की शुरूआत हो गई है. इसी वजह से सीरियाई सैनिकों को सुवेदा इलाके में भेजा जा रहा है.