trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02673478
Home >>Zee Salaam ख़बरें

सीरिया में भिड़े असद समर्थक और सरकारी सेना; दो दिनों में 200 की मौत

Siriya News: साल 2024 में हुए तख्तापलट के बाद सीरिया में एक बार फिर से गृहयुद्ध का खूनी बादल मंडराने लगा है. सीरिया की सरकारी सेना और असद समर्थक लड़ाकों के बीच पिछले दो दिनों से झड़प चल रही है. दावा है कि इस झड़प में लगभग 200 लोगों की मौत हो गई है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.  

Advertisement
सीरिया में भिड़े असद समर्थक और सरकारी सेना; दो दिनों में 200 की मौत
Zee Salaam Web Desk|Updated: Mar 08, 2025, 02:25 PM IST
Share

Siriya News: साल 2024 के दिसंबर महीने में सीरिया में तख्तापलट हुआ था. इस घटना के बाद लोगों को सीरिया में शांति की उम्मीद थी. लेकिन सीरिया के अंदर एक बार फिर से गृहयुद्ध की शुरूआत हो गई है. पिछले दो दिनों में HTS और असद समर्थक लड़कों के बीच कई झड़पें हुई है. इन झड़प में लगभग 200 लोगों की जान जा चुकी है.

दरअसल, सीरिया में विद्रोही संगठन हयात तहरीर अल-शाम का कब्जा है. सीरिया की मौजूदा सरकारी सेनाइ यानी HTS के लड़ाकों ने सीरिया के तटीय शहर जबलेह में बृहस्पतिवार 6 फरवरी को एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार करने की कोशिश की थी, तभी असद समर्थित लड़ाकों ने HTS पर घात लगाकर हमला कर दिया. इस हमले के जवाब में HTS लड़ाकों ने असद समर्थिक कई गावों पर हमला कर दिया है. ब्रिटेन की एक ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन का दावा है कि पिछले दो दिनों में हुई झड़पों में लगभग 200 लोगों की जान जा चुकी है. 

गौरतलब है कि HTS पर हुए हमले के विरोध में असद समर्थिक लड़ाकों पर हमले किए जा रहे हैं.  सीरिया में असद समर्थित गांव शीर, मुख्तारियेह और हफ़्फ़ा गांव पर HTS के लड़ाकों ने हमला किया है. इस हमले में लगभग 69 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि इस हमले में किसी महिला की मरने की खबर नहीं है. यह जानकारी मानव अधिकार संगठन सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के तरफ से दी गई है. बेरूत की न्यूज चैनल अल-मायदीन ने भी सीरिया में HTS के लड़ाकों और असद समर्थित लड़ाकों के बीच झड़प की खबर पब्लिश की है. न्यूज चैनल अल-मायदीन के मुताबिक HTS के हमले में सिर्फ मुख्तारियेह गांव में लगभग 30 लोगों की मौत हुई है. वहीं दीगर गावों में हुए हमले में लगभग 140 लोगों की मौत हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस झड़प में HTS के लगभग 50 लड़ाकों की मौत हुई है. हालांकि सीरिया की मौजूदा सरकार ने अधिकारिक तौर पर मारे गए लोगों की संख्या की पुष्टि नहीं की है.

Read More
{}{}