trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02791151
Home >>Zee Salaam ख़बरें

गद्दारों के लिए पसीजा तालिबान का दिल; कहा- वापस आ जाओ, नहीं दूंगा कोई सजा

Afghanistan News: तालिबान सरकार ने बकरीद के मौके उन लोगों को माफ कर दिया है, जो अमेरिका समर्थित विचार रखते थे, और तालिबान के शासन में आने पर अफगानिस्तान को छोड़कर भाग गए थें. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 
 
 

Advertisement
गद्दारों के लिए पसीजा तालिबान का दिल; कहा- वापस आ जाओ, नहीं दूंगा कोई सजा
Zeeshan Alam|Updated: Jun 07, 2025, 05:25 PM IST
Share
Afghanistan News: साल 2021 में तालिबान ने जब अफगानिस्तान से अमेरिका समर्थित अशरफगनी सरकार को भागने पर मजबूर कर दिया, तब वहां से अमेरिका समर्थित अफगानी नागरिक भी मुल्क छोड़कर भाग गएं. अब तालिबान सरकार ने बकरीद के मौके पर एक बड़ा ऐलान किया है. तालीबान एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका समर्थित सरकार के पतन के बाद अफगानिस्तान से भागे लोग अब वापस अपने मुल्क आने के लिए स्वतंत्र है. उन्होंने वादा किया कि अगर वे वापस आते हैं तो उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुँचाया जाएगा.
 
तालिबान के प्रधानमंत्री मोहम्मद हसन अखुंद ने ईद अल-अज़हा के त्योहार के मौके पर अपने संदेश में अफगानिस्तान से भागे लोगों को माफ करने की बात कही है. यह प्रस्ताव अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा अफ़गानिस्तान सहित 12 देशों पर व्यापक यात्रा प्रतिबंध की घोषणा के कुछ दिनों बाद आया है. अमेरिका ने राष्ट्रीय सुरक्षा का  हवाला देते हुए इन 12 मुल्कों के नागरिकों पर यात्रा प्रतिबंध लगाया. अमेरिका के इस फैसले से उन लोगों को असर पड़ेगा, जो अमेरिका में बसना चाहते हैं, या वहां के यूनिवर्सिटी में पढ़ने जाना चाहते हैं. 
 
तालिबान सरकरा ने कही ये बातें
मोहम्मद अखुंद  ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि "देश छोड़कर गए अफ़गानों को अपने वतन लौट जाना चाहिए." "कोई भी उन्हें नुकसान नहीं पहुँचाएगा." उन्होंने कहा, "अपनी मातृभूमि पर वापस आएँ और शांति के माहौल में रहें," और अधिकारियों को लौटने वाले शरणार्थियों के लिए सेवाओं का उचित प्रबंधन करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि उन्हें आश्रय और सहायता दी जाए.
 
गौरतलब है कि अफगानिस्तान का पड़ोसी मुस्लिम मुल्क पाकिस्तान भी अफगानी शरनार्थियों के साथ सख्ती से पेश आ रहा है, और अपने मुल्क से इन शरनार्थियों को वापस अफगानिस्तान भेज रहा है. दूसरी और अमेरिका ने अपने नए फैसले के तहत अफगानी नागरिकों का अमेरिका में रहना मुश्किल कर दिया है. इन सब के बीच तालिबान के तरफ से ऐसा फैसला अफगानिस्तानी शरनार्थियों के लिए राहत देने वाली है. 
Read More
{}{}