trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02798027
Home >>Zee Salaam ख़बरें

ईरान और इजराइल के बीच जंग पक्की; अमेरिकी दूतावास ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

America advisory in Israel: इजरायल में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी करके, इजरायल के कुछ इलाकों में जान से मना किया है. ईरान और इजरायल के बीच तनाव को देखते हुए इस एडवाइजरी को जारी की गई है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

Advertisement
ईरान और इजराइल के बीच जंग पक्की; अमेरिकी दूतावास ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
Zeeshan Alam|Updated: Jun 12, 2025, 06:23 PM IST
Share

Israel Iran tension: इजरायल-और ईरान के बीच जंग जैसे हालात बन गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल के तरफ से ईरानी प्रमाणु ठिकानों पर हमला करने की तैयारी हो चुकी है. वहीं, ईरान ने भी इजरायल और अमेरिका को सिधी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ईरान पर हमला होता है, तो वह मुहतोड़ जवाब देंगे. दोनों मुल्कों में जंग के हालात बनते देख अमेरिका ने इजरायल में अमने नागिरकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी किया है, और इजरायल के कुछ इलाके में न जाने का सुझाव दिया है. 

दरअसल, इजरायल के शहर यरुशलम में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने इजरायल में मौजूद अपने नागरिकों के लिए एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, और अगले निर्देश तक इस एडवाइजरी का पालन करने को कहा है. यह एडवाइजरी ईरान और इजरायल के बीच संभावित जंग को देखते हुए जारी की गई है. एडवाइजरी के मुताबिक इजरायल के ग्रेटर तेल अवीव, यरुशलम और बेयर शेवा क्षेत्र के बाहर यात्रा करने से अगले निर्देश तक मना किया गया है. 

मध्य पूर्व के क्षेत्र में तनाव का आकलन इस बात से लगा सकते हैं कि अमेरिका, इराक और सीरिया से अपने कुछ अधिकारियों को वापस आने का आदेश दिया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम का कहना है कि इलाके में संभावित खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. साथ ही बहरिन और कुवैत से भी अमेरिकी सैनियों के परिवार जनों को वापस आने का आदेश दिया गया है. इन फैसलों से यह प्रतित होता है कि ईरान के खिलाफ संभवत: कुछ बड़ा होने वाला है. 

वहीं, ईरान भी किसी भी हमले का जवाब देने के लिए तैयार है. ईरान के रक्षा मंत्री, IRGC कमांडर समेत कई अधिकारियों ने इजरायल और अमेरिका को सिधी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ईरान पर कोई हमला होता है, तो ईरान मुहतोड़ और घातक जवाब देगा. साथ ही मध्य पूर्व में अमेरिकी ठिकानें को भी निशाना बनाया जाएगा.

गौरतलब है कि ईरान के प्रमाणु कार्य क्रम को अमेरिका और इजरायल किसी भी किमत पर रोकना चाहते हैं. वहीं, ईरान के धारमिक नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई ने अमेरिका जवाब देते हुए कहा कि  "अमेरिका यह नहीं तय कर सकता कि ईरान को यूरेनियम संवर्धन करना चाहिए या नहीं"

Read More
{}{}