trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02702838
Home >>Zee Salaam ख़बरें

गाजा में इजरायली नाकेबंदी जारी, दाने-दाने को मोहताज है फिलिस्तीनी; भूख से तड़प रहे हैं बच्चे

Gaza News: गाजा में इजरायल के लगातार हमले और निकासी आदेश के बाद हालात और खराब हो गए है. तकरीबन एक महीने से जरूरत की चीजों की आवाजाही बंद होने के वजह से 25 बेकरी बंद हो गई है. जानें क्या है गाजा के हालात..

Advertisement
गाजा में इजरायली नाकेबंदी जारी, दाने-दाने को मोहताज है फिलिस्तीनी; भूख से तड़प रहे हैं बच्चे
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 02, 2025, 10:12 AM IST
Share

Gaza News: गाजा में जरूरी चीजों की नाकेबंदी के वजह से 25 बेकरी बंद हो गई हैं, जिससे खान-पान का संकट और बढ़ गया है. इजरायल की ओर से जगह को खाली करने का आदेश जारी होने और बमबारी जारी रहने के वजह से हालात और खराब हो गए हैं, जिसकी जानकारी यूनाइटेड स्टेट के ह्यूमन ऑर्गेनाइजेशन ने शेयर की है.

UN के ह्यूमन मामलों के समन्वय कार्यालय ने बताया कि गाजा में मानवीय सहायता का निलंबन जारी है, जिससे जरूरतमंद लोगों पर गहरा असप पड़ा है. विश्व खाद्य कार्यक्रम के जरिए सीजफायर के दौरान सहायता प्राप्त 25 बेकरी अब पूरी तरह से बंद हो गई हैं, क्योंकि आटे और खाना पकाने की गैस की भारी कमी है.  

WFP ने कहा कि वे बचे हुए खाने के भंडार को बाटनी जारी रखेगें, लेकिन हालात ज्यादा खराब बने हुए हैं क्योंकि लगभग एक महीने से सीमा पार से जरूरत की चीजों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है.  

इजरायल निकासी आदेशों से स्थिति खराब 
OCHA ने बताया, "इजरायल की सेना के नए निकासी आदेशों से हजारों नागरिक बेघर हो गए हैं." सोमवार को जारी एक हिदायत के मुताबिक राफा गवर्नरेट के लगभग पूरे इलाके को खाली करने के हुकुम दिया गया है, जहां लगभग 1.5 लाख लोग शरण लिए हुए हैं. इन आदेशों से आवाम को भारी परेशानी हो रही है और वे जीवनरक्षक सेवाओं से बाहर हो गए हैं.  

एक हफ्ते तक चला बचाव मुहिम 
ओसीएचए ने बताया, "ताल अस-सुल्तान इलाके में एक हफ्ते तक चले मुश्किल बचाव मुहिम के बाद रविवार को 15 राहत और आपातकालीन कर्मियों के डेड बॉडी बरामद किए गए." यह इलाका 23 मार्च को इजरायल जमीनी मुहिम का केंद्र बना था.  

डेड बॉडी रेत में मिली 
खबरों के मुताबिक पहली बचाव टीम 23 मार्च को इजरायल सेना द्वारा मारी गई. इसके बाद कई घंटों तक एक के बाद एक अन्य आपातकालीन और राहत दलों को निशाना बनाया गया. जब वे अपने लापता साथियों को खोज रहे थे. OCHA ने बताया, "ये बॉडी रेत के नीचे दफन मिले, जिनके साथ तबाह हो चुके इमरजेंशी गाड़ी, एंबुलेंस, एक दमकल गाड़ी और एक यूएन की कार भी थीं."
  
 408 सहायता कर्मियों की मौत
UN के ह्यूमन मामलों के महासचिव टॉम फ्लेचर ने सोमवार को पीड़ितों और घायलों के परिवारों के प्रति दुख जाहिर किया है और कहा, "यूनाइटेड नेशन इस घटना की जांच और इंसाफ की मांग करता है."  ओसीएचए के मुताबिक 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुए जंग के बाद से अब तक गाजा में कम से कम 408 सहायता कर्मियों की मौत हो चुकी है. 

Read More
{}{}