trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02788851
Home >>Zee Salaam ख़बरें

दुनिया भर के हज यात्रियों के साथ अराफात के मैदान में पहुंचे हिन्दुस्तानी अकीदतमंद

Saudi Arab Haj News: भारतीय हज यात्रियों ने आज सऊदी अरब में दुनिया भर से आए लाखों मुसलमानों के साथ वुकूफ करने के लिए शामिल हुए. अरफाते वुकूफ हज का एक ख़ास रुक्न होता है.  बकरीद से पहले हज के साथ अदा होने वाले  इस अरफाते वुकूफ को भारत के हजा यात्रियों ने आज लाखों मुसलमानों के साथ सऊदी अरब में पूरा किया है.  भारत के महावाणिज्यदूत फहद सूरी ने सऊदी सरकार की तारीफ की है. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें.   

Advertisement
दुनिया भर के हज यात्रियों के साथ अराफात के मैदान में पहुंचे हिन्दुस्तानी अकीदतमंद
Zeeshan Alam|Updated: Jun 05, 2025, 09:32 PM IST
Share
Saudi Arab Haj News: भारत में आज 8 ज़िल-हिज्जा है, लेकिन सऊदी अरब में आज 9 ज़िल-हिज्जा है. इस ऐतबार से आज हज का दूसरा और सबसे अहम दिन है, क्योंकि 9 ज़िल-हिज्जा की नमाज़े फज्र के बाद आज़मीने हज मैदाने अरफ़ात में पहुंच चुके हैं. यहां पर तस्बीह-तहलील-और तकबीर के साथ साथ दीगर ज़िक्रो अज़कार में मशग़ूल हैं. आज़मीन यहां पर ज़ुहर और असर की नमाज़ एक साथ अदा करेंगे. मैदाने अरफ़ा में ही हज का सबसे अहम ख़ुतबा होता है, जो कि पूरी दुनिया के मुसलमानों के लिए एक अहम पैग़ाम की हैसियत रखता है.
 
दरअसल ये ख़ुतबा नबी ए रहमत हज़रत मोहम्मद स.अ.व. के आख़िरी ख़ुते और ख़ुतबाए हज्जतुल विदा की याद ताज़ा करती है. रिवायात के मुताबिक़ असल हज का दिन यही होता है. यानी मैदाने अरफ़ा में क़याम करना ज़रूरी है. अगर किसी का वोक़ूफ़े अरफ़ा नहीं हो सका तो उसका हज तस्लीम नहीं किया जाएगा. बहरहाल इसके बाद मग़रिब से पहले यहां से आज़मीन को मुज़दलफ़ा पहुंचना होता है, और मुज़लफ़ा में मग़रिब और इशा की नमाज़ एक साथ अदा की जाती है. यहीं पर आज़मीन रात बिताते हैं. यहां से रमिये जमरात के लिए कंकड़ी जमा करते हैं और सुबह सादिक़ होने पर मुज़दलफ़ा से मैदाने मिना की तरफ़ रवाना होते हैं.
 
10 ज़िल-हिज्जा को सबसे पहले बड़े शैतान को कंकड़ी मारी जाती है. क़ुर्बानी की जाती है और बाल कटवाए जाते हैं. एहराम से आज़ाद होकर तवाफ़े इज़ाफ़ा किया जाता है. मक़ामे इब्राहीम या जहां जगह मिले वहां 2 रिकात नमाज़ अदा की जाती है. सफ़ा और मरवा का चक्कर लगाया जाता है. इसके बाद हज तक़रीबन मुकम्मल हो जाता है, लेकिन 11 और 12 ज़िल-हिज्जा को ज़वाल के बाद तीनों शैतान को तरतीब के साथ एक एक करके 7-7 कंकड़ी मारी जाती है...11-12 ज़िल-हिज्जा को मैदाने मिना में क़याम किया जाना ज़रूरी है. इसके बाद तवाफ़े विदा के साथ हज का अमल मुकम्मल हो जाता है. 
 
हज इस्लाम का अहम रुक्न
हज इस्लाम की सबसे लंबी इबादत
हज की तकमील में लगते हैं 5 दिन
8 ज़िल-हिज्जा से 12 ज़िल-हिज्जा तक हज
दुनियाभर के मुसलमान करने जाते हैं हज
इस बार 18 लाख आज़मीन पहुंचे मक्का
 
हज में कब क्या होता है
8 ज़िल-हिज्जा से हज का अमल होता है शुरू
बैतुल्लाह का तवाफ़, सफ़ा मरवा के बीच दौड़
8 ज़िल-हिज्जा का दिन मैदाने में मिना गुज़ारना 
9 ज़िल-हिज्जा को मैदाने अरफ़ा में क़याम
मैदाने अरफ़ा में ज़ुहर-असर की नमाज़ एक साथ
मैदाने अरफ़ा में ख़ुतबा सुन्ना, दुआएं करना
सूरज डूबने के बाद मुज़दलफ़ा पहुंचना
मुज़दलफ़ा में मग़रिब-इशा की नमाज़ एक साथ पढ़ना
मुज़दलफ़ा में रात गुज़ारना और कंकड़ी जमान करना
10 ज़िल-हिज्जा को मिना पहुंचकर बड़े शैतना को कंकड़ी मारना
क़ुर्बानी करना, बाल कटाना, एहराम उतार देना
मक्का पहुंचकर तवाफ़ करना, 2 रिकात नमाज़ पढ़ना
सफ़ा मरवा के बीच दौड़ लगाना, फिर मिना रवानगी
11-12 ज़िल-हिज्जा को मैदान ए मिना में गुज़ारना
11-12 ज़िल-हिज्जा को तीनों शैतान को कंकड़ी मारना
13 ज़िल-हिज्जा को शैतान को कंकड़ी मारना अफ़ज़ल है
 
भारत सरकार ने हज के इंतजाम के लिए की सऊदी सरकार की तारीफ़ 
भारत के महावाणिज्यदूत फहद सूरी ने कहा, "इस्लाम में हज करना फर्ज है, लेकिन यह उन लोगों पर फर्ज है जिनके पास हज पर खर्च करने के लिए पैसा हो. मीना, अराफात और मुजफ्फराबाद में बिताए गए पांच पवित्र दिन हज के ख़ास अरकान हैं, और मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सभी भारतीय हजयात्री सुरक्षित रूप से हज के लिए अराफात पहुंच गए हैं. साथ ही सऊदी प्रशासन ने उनकी इबादत के लिए पूरी व्यवस्था की थी." फहद सूरी ने सऊदी सरकार और वहां के हज मंत्रालय को हज यात्रियों के लिए अच्छा इंतज़ाम करने के लिए आभार जताया है. उन्होंने कहा कि हज यात्रियों के ठहरने, आगे की यात्रा कने के लिए इंतजाम करने और हज को कामयाब बनाने के लिए कोशिश करने, सऊदी अरब, उसके अफसरों, खास तौर पर हज और उमराह मंत्रालय का आभार व्यक्त किया है. भारत और सऊदी अरब के बीच गहरी दोस्ताना रिश्ता है. सदियों पुराने आर्थिक और सामाजिक-सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए भारत और सऊदी अरब के बीच वार्षिक हज यात्रा एक महत्वपूर्ण घटक है.
 
सऊदी में रहते हैं लगभग 2.7 मिलियन भारतीय 
इस साल की शुरुआत में, प्रधानमंत्री मोदी की सऊदी अरब यात्रा के दौरान, विदेश मंत्रालय ने पहले के एक बयान में उल्लेख किया था कि भारतीय पक्ष ने सऊदी अरब में रहने वाले लगभग 2.7 मिलियन भारतीय नागरिकों के निरंतर कल्याण के लिए सऊदी पक्ष की सराहना की, जो दोनों देशों के बीच मजबूत लोगों के बीच संबंधों और अपार सद्भावना को दर्शाता है.
Read More
{}{}