Tripura News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देश लहु-लूहान है. इस घटना को लेकर मुल्क के लोगों में गुस्सा है. दूसरी और त्रिपुरा के रहने वाला एक मुस्लिम व्यक्ति ने पहगाम हमले को लेकर सोशल मीडिया पर कथित रूप से राष्ट्रविरोधी टिपप्णी की है, जिसके बाद राज्य पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर ली है.
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गुजिश्ता 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें 27 सैलानियों की मौत हो गई. इस घटना पर त्रिपुरा के रहने वाले समीद मियां ने सोमवार 28 अप्रैल यानी आज सोशल मीडिया कथित तौर पर एक विवादित टिपप्णी की है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी समीद मियां को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी है.
विवादित टिपप्णी मामले में दूसरे मुल्जिम की तालाश जारी
इस मामले पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को त्रिपुरा के गोमती जिले के महारानी निवासी समीद मियां और एक दूसरे व्यक्ति के खिलाफ सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले को लेकर विवादास्तपद टिप्णी करने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए समीद मियां नाम के एक आरोपी को गोमती जिला पुलिस ने सिपाहीजाला जिले के मेलागढ़ थाना अंतर्गत तेलकाचारा क्षेत्र से गिरफ्तार की और दूसरे मुल्जिम की तालाश जारी है.
सोशल मीडिया पोस्ट लिखकर पुलिस ने लोगों को बताई ये बात
साथ ही त्रिपुरा पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखकर लोगों को हिदायत दी है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर भड़काऊ और भ्रामक संदेश प्रसारित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ध्यान रखें कि इस तरह की समाग्री फॉरवर्ड करना, शेयर करना या बनाना गैर कानूनी है. पोस्ट में लोगों को आगाह किया गया कि ऐसे गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
धर्मिक मामलों पर टिप्णी करने से बचे- त्रिपुरा पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारियों ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर मजहब या संवेदनशील मामलों से संबंधित कोई भी विवादास्पद या राष्ट्र-विरोधी टिप्पणी न करें, जिससे जातीय या कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो. पुलिस अफसरों ने लोगों को यह भी बताया कि ऐसी गतिविधि में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.