trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02558072
Home >>Zee Salaam ख़बरें

सीरिया के राष्ट्रपति के तख्तापलट के बाद तुर्की करने जा रहा है ये बड़ा काम, जानें पूरा मामला

Turkey opens embassy in Syria: सीरियाई गृहयुद्ध के दौरान बढ़ती सुरक्षा स्थितियों के कारण दमिश्क स्थित दूतावास को 2012 में बंद कर दिया गया था और दूतावास के सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों को तुर्की वापस बुला लिया गया था.

Advertisement
सीरिया के राष्ट्रपति के तख्तापलट के बाद तुर्की करने जा रहा है ये बड़ा काम, जानें पूरा मामला
Zee Salaam Web Desk|Updated: Dec 14, 2024, 02:25 PM IST
Share

Turkey opens embassy in Syria: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के तख्तापलट के बाद तुर्की दमिश्क में अपना दूतावास फिर से खोलने जा रहा है. इससे पहले तुर्की ने साल 2012 में अपना दूतावास बंद कर दिया था. अब 2012 के बाद पहली बार वह एक बार फिर दूतावास खोलेगा. तुर्की के विदेश मंत्री हकान फिदान ने यह जानकारी दी है.

तुर्की के एनटीवी टेलीविजन को दिए एक इंटरव्यू में फिदान ने कहा कि नव नियुक्त अंतरिम प्रभारी अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ शुक्रवार को दमिश्क के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा, "दूतावास कल से चालू हो जाएगा." इसका मतलब है कि तुर्की ने आज सीरिया में अपना दूतावास खोल दिया है, अब ये दूतावास में कर्मचारी सुचारू रूप से काम करेंगे.

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि सीरियाई गृहयुद्ध के दौरान बढ़ती सुरक्षा स्थितियों के कारण दमिश्क स्थित दूतावास को 2012 में बंद कर दिया गया था और दूतावास के सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों को तुर्की वापस बुला लिया गया था. इससे पहले शुक्रवार को हजारों लोग सीरियाई राष्ट्रपति बशर असद के निष्कासन के बाद पहली जुमे की नमाज के लिए दमिश्क की ऐतिहासिक मुख्य मस्जिद में इकट्ठा हुए, जबकि राजधानी के सबसे बड़े चौक और पूरे देश में भारी संख्या में लोगों ने जश्न मनाया.

क्या रूसी सेना सीरिया से अपने वतन लौटेगी?
इस बीच रूस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूसी सेना सीरिया के लताकिया प्रांत में खमीमिम एयरबेस पर अपने हथियार और वाहन इकट्ठा कर रही है. हालांकि रूसी मीडिया की रिपोर्ट है कि मास्को ने हयात तहरीर अल-शाम (HTS) विपक्षी समूह के साथ संपर्क स्थापित कर लिया है और वह देश में अपने अड्डे बनाए रखने की कोशिश कर रहा है.

Read More
{}{}