Gaza faimin: गाजा में भुखमरी को लेकर संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों और सहायता समूहों ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि गाजा में फिलिस्तीनी लोग अकाल के कगार पर हैं. हालांकि इस महीने की शुरुआत में, अंतर्राष्ट्रीय दबाव की वजह से इज़राइल ने गाज़ा में मानवीय सहायता जाने के लिए नाकेबंदी को कुछ एंट्री पॉइंट्स से कम कर दिया था.
संयुक्त राष्ट्र के मानवीय कार्यालय ने शुक्रवार 30 मई को गाजा में गंभीर मानवीय संकट और भुखमरी की चिंता जताते हुए कहा कि गाजा में मानवीय सहायता आपूर्ति गंभीर रूप से प्रतिबंधित है, और इस वक्त जो मानवीय सहायता गाजा में आ रहे हैं, वो यहां के आबादी के मुताबिक एक बूंद के बराबर है.
गाज़ा की 2 मिलियन से ज्यादा की आबादी जीवित रहने के लिए लगभग पूरी तरह से बाहरी सहायता पर निर्भर है क्योंकि इज़राइल द्वरा गाजा पर लगातार बंबारी ने क्षेत्र के अंदर भारी तबाही पैदा की है, और लोगों को भुखमरी के कगार पर ला दिया है. इज़राइल का कहना है कि उसने गाजा में आने वाले मानवीय सहायता को इसलिए रोका है, और एंट्री पॉइंट पर नाकेबंदी कर रखा है कि हमास पर दबाव बनाया जा सके. साथ ही इजारायल ने बिना किसी सबूत के हमास पर मानवीय सहायता को हमास द्वारा इस्तमाल करने का इल्ज़ाम लगाया है.
गाज़ा में औपचारिक तौर पर भुखमरी घोषित नहीं किया गया है. लेकिन आम वहां के स्थिति का आकलन इस बात से कर सकते हैं कि भूखे भीड़ ने कुछ सहायता ट्रकों को लूट लिया, और कुछ जगह सहयता गोदाम में तोड़फोड़ भी की है.