trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02221426
Home >>Zee Salaam ख़बरें

UP News: दूसरे फेज में रामायण सीरियल के 'भगवान राम' समेत इन दिग्गजों की दांव पर है साख, कल होनी है वोटिंग

Lok Sabha Chunav 2024 2nd Phase Voting: दूसरे फेज में 26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग होगी. इस इलेक्शन में कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है. इस फेज में यूपी की  गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, अमरोहा, बुलंदशहर और अलीगढ़ लोकसभा सीट पर मतदान होना है.

Advertisement
UP News: दूसरे फेज में रामायण सीरियल के 'भगवान  राम' समेत इन दिग्गजों की दांव पर है साख, कल होनी है वोटिंग
Tauseef Alam|Updated: Apr 25, 2024, 11:16 PM IST
Share

Lok Sabha Chunav 2024 2nd Phase Voting: लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज में 26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग होगी. इस इलेक्शन में कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है. इस फेज में यूपी की  गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, अमरोहा, बुलंदशहर और अलीगढ़ लोकसभा सीट पर मतदान होना है. 2019 के लोकसभा इलेक्शन में अमरोहा सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर बीजेपी कैंडिडेट ने कमल खिलाया था.

भगवान राम के साख है दांव पर
मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी के अरुण गोविल, (जिन्होंने रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाया है) सपा से सुनीता वर्मा और बसपा से देववृत त्यागी चुनाव मैदान में हैं. तीनों के बीच रोचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है. अमरोहा सीट पर 2019 के इलेक्शन में बसपा से कुंवर दानिश अली जीते थे. इस बार वह सपा-कांग्रेस गठबंधन के कैंडिडेट हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के कंवर सिंह तंवर से है. बसपा ने मुजाहिद हुसैन को मैदान में उतारा है.

बागपत से बीजेपी ने अपनी सहयोगी RLD के राजकुमार सांगवान को टिकट दिया है. बीजेपी के साथ ही रालोद ने अपने परंपरागत वोटबैंक को साधने की कोशिश की है. बसपा ने प्रवीण बैसला को उतारा है. इंडिया गठबंधन ने अमरपाल शर्मा को कैंडिडेट बनाया है. गाजियाबाद से बीजेपी ने जनरल वीके सिंह का टिकट काटकर विधायक अतुल गर्ग को मैदान में उतारा है. इंडिया गठबंधन ने डॉली शर्मा और बसपा ने नंदकिशोर पुंडीर को चुनावी मैदान में उतारा है.

मथुरा से हेमा मालिनी की दांव पर है साख
गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी ने डॉ. महेश शर्मा को तीसरी बार कैंडिडेट बनाया है. इंडिया गठबंधन ने डॉ. महेंद्र सिंह नागर तो बसपा ने राजेंद्र सिंह सोलंकी को टिकट दिया है. मथुरा से बीजेपी कैंडिडेट हेमा मालिनी तीसरी बार मैदान में हैं. उनके सामने इंडिया गठबंधन के मुकेश धनगर और बसपा से सुरेश सिंह चुनावी मैदान में हैं.

इन उम्मीदवारों दांव है साख पर
अलीगढ़ से बीजेपी ने तीसरी बार सतीश कुमार गौतम को अपना कैंडिडेट बनाया है. समाजवादी पार्टी ने चौधरी बिजेंद्र सिंह पर दांव लगाया है. बसपा ने हितेंद्र कुमार बंटी को टिकट दिया है. वहीं, बुलंदशहर से बीजेपी ने डॉ. भोला सिंह को उतारा है. इंडी गठबंधन ने शिवराम वाल्मीकि को टिकट दिया है. जबकि, बसपा ने गिरीश चंद पर दांव खेला है.

Read More
{}{}