Mohammed Shami: रविवार को चैंपियस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का बयान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. यूपी के बरेली निवासी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी क्रिकेट टीम को जीत ही बधाई देने के साथ-साथ मोहम्मद शमी को रोजा न रखने पर नसीहत कर रहे हैं.
मौलाना ने कहा- शमी के जो रोजे मैच के दौरान रह गए हैं, उनको वो रमजान के बाद रखें और साथ ही इस्लाम के सभी उसूलों और नियमों का पाबंदी से पालन करें.
इसी के साथ हम आपको बता दें कि इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया और भारत के मैच के दौरान मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि माहे रमजान के रोजे न रख कर शमी ने गुनाह किया है. जो कि बहुत बड़ा जुर्म है, जिसके लिए उनको अल्लाह से माफी मांगनी चाहिए. हालांकि मौलाना के इस बयान के बाद तमाम नेता और धर्म गुरु शमी के पक्ष में आ गए थे.
मौलाना ने दी नसीहत
भारतीय क्रिकेट टीम की चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत के बाद बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने खुशी जाहिर करते हुए मुबारकबाद दी हैं, और नसीहत देते हुए कहा है कि मैच के दौरान जो रोजे नही रखें गए हैं, उन्हें नियम से माहे रमजान के बाद रखें. सभी लोगों में इस्लाम के नियमों और कानूनो को लेकर अच्छा पैगाम दें.
जीत की दी मुबारकबाद
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने भारतीय टीम को चैंपियंस ट्राफी में जीत पर मुबारकबाद देते हुए कहा- मुझे खुशी हुई कि टीम इंडिया ने कामयाबी हासिल की. मैं टीम के कप्तान, सभी खिलाड़ियों और मोहम्मद शमी साहब को इस कामयाबी पर दिल की गहराईयों के साथ मुबारकबाद पेश करता हूं. उन्होंने भारत का झंडा पूरी दुनिया में बुलंद कर दिया हैं.
साथ ही आगे वीडियों में कहा- मैच के दौरान मोहम्मद शमी जो रोजे नहीं रख पाए हैं, वो रमजान के बाद रख लें. जब वो घर वापस जाए तो अपने परिवार में सभी को समझाए कि शरीयत का मजाक ना बनाएं. शरीयत के वसूलों पर उनको हर हाल में अमल करना होगा. खुदा और उसके रसूल से डरें. एक ना एक दिन कयामत का भी सामना करना पड़ेगा.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam