Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के खिलाफ कार्रवाई जारी है. हाल ही में छांगुर बाबा के खिलाफ संगठित रूप से धर्मांतरण कराने के इल्जाम में कार्रवाई हुई. इसी कड़ी में यूपी के आगरा में भी पुलिस ने धर्मांतरण के इल्जाम में एक मुस्लिम व्यक्ति के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.
आगरा पुलिस ने धर्मांतरण के इल्जाम में अब्दुल रहमान नाम के एक व्यक्ति को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुल्ज़िम के पास से कुछ धार्मिक किताबें भी बरामद की हैं. दावा है कि इन्हीं किताबों के जरिए हिन्दू समुदाय के लोगों को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता था. आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि अब्दुल रहमान, कलीम सिद्दीकी का साथी है.
कलीम सिद्दीकी का करीबी था रहमान !
कलीम सिद्दीकी धर्म परिवर्तन का रैकेट चलाने के इल्जाम में जेल में हैं. साल 2021 में ats ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया कि कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी के बाद अब्दुल रहमान ही धर्मांतरण के इस पूरे नेटवर्क को संभाल रहा था. अब्दुल रेहमान पर इल्जाम है कि उन्होंने कई हिन्दू लड़कियों का धर्म परिवर्तन करा कर मुस्लिम बनाया है.
आयशा भी थी धर्मांतरण में शामिल
पुलिस ने एक और खुलासा करते हुए बताया कि धर्मांतरण के इल्जाम में गोवा से गिरफ्तार हुई आयशा भी अब्दुल रहमान के इशारे पर ही काम करती थी. बता दें कि अब्दुल रहमान साल 1990 तक हिन्दू ही था लेकिन उसने अपना धर्म बदल कर मुस्लिम हो गया. अब्दुल रहमान फ़िरोज़ाबाद का रहने वाला है, लेकिन लंबे समय से दिल्ली में रह रहा था.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की सरकार धर्मांतरण के मामले पर सख्त है. इसके साथ ही यूपी में धर्मांतरण के मामलों को रोकने के लिए साल 2021 में सख्त कानून बनाए गए थे. इस कानून के मुताबिक जबरन या लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाने को अपराध माना गया है. इसके साथ ही सख्त सजा का प्रावधान भी है.