Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में बिल्डर जुल्फिकार उर्फ लाडले खां पर आदम नाम के एक युवा ने हमला किया था. इस मामले में पुलिस ने आदम और उसके साथ इस हमले में शामिल वसीम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुसाला हुआ है. आदम ने कबूल किया है कि उसने बिल्डर लाडले खान पर हमला किया.
आदम ने दावा किया है कि उसकी प्रेमिका और बिल्डर लाडले की नजदिकियां बढ़ रही थी, इसीलिए आदम ने लाडले पर गोलियों की बरसात कर दी. यह पूरा घटना अलीगढ़ के सिविल लाइंस में जामिया उर्दू रोड की है. आदम ने लाडले पर कुल 6 राउंड फायरिग की, जिसमें से 4 लाडले को लगी है. गोलियां लगने के बाद लाडले वहीं रोड पर ही लहूलुहान होकर गिर गया.
इस मामले में CO तृतीय सर्वम सिंह ने बताया कि इस मामले में पकड़े गए दोनों मुल्जिमों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मुल्जिम आदम की प्रेमिका पीड़ित बिल्डर लाडले के आवास पर आती-जाती थी. इसके साथ ही लाडले ने उस आम की प्रेमिका को रहने का एक ठिकाना भी दे रखा था. इन चीजों को देख आदम को अपनी प्रेमिका और बिल्डर लाडले के बीच नजदीकियां बढ़ने का संदेह हुआ, जिसके बाद आदम ने हमला कर दिया. हमले के बाद घायल अवस्था में बिल्डर लाडले को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है.
बिल्डर लाडले पर उस वक्त आदम ने गोलियों का बौछार कर दिया, जब लाडले मस्ज़िद से नमाज़ पढ़कर, कोचिंग गई अपनी बेटी को लाने जा रहा था. आदम ने लाडले स्कूटी पर अकेला देख गोलियों की बौछार कर दी. आम ने कबूल किया कि वह कई दिनों से इस मौके का इंतजार कर रहा था. आदम ने बताया कि उसकी प्रेमिका और बिल्डर लाडले की बढ़ती नजदीकियों से वह काफी गुसेस में था.
आदम ने एक वर्ष पहले भी बिल्डर लाडले और उसके भाई पर हमला किया था. यह हमला एसपी सिटी आवास के सामने लालडिग्गी रोड पर हुई थी. हालांकि पुलिस ने आदम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.