Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की है. भाजपा नेता निशित शर्मा ने प्रशासन से इस बात की शिकायत की थी कि यहां मुस्लिम समुदाय सरकारी जमीन पर कब्जा करके गैरकानूनी तौर पर इमारत बना रही है. प्रशासन ने कथित अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह जमीन सरकार की है, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी. लोगों ने कहा कि जमींदारों ने निजी जमीन बोलकर उनसे बेची थी.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र कमिश्नरी बाईपास पर मुस्लिम समुदाय के जरिए सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा कर लिया गया था. भाजपा नेता निशित शर्मा ने वहां के मुस्लिम समुदाय पर यह इल्जाम लगाया था. सिंचाई विभाग की टीम और जिला प्रशासन ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बुलडोजर कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान भारी तादाद में लोगों का जमावड़ा था, लेकिन कोई हिंसक घटना नहीं हुई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिंचाई विभाग ने सबसे पहले रोड से दूरी नापते हुए फीता डालकर चिन्हित स्थानों की निशानदेही की, जिसके बाद बुलडोजर कार्रवाई की गई है. अधिकारियों का कहना है कि अवैध कब्जे की वजह से जल निकासी में दिक्कत हो रही थी. साथ ही किसानों को खेती के लिए विभागीय कार्यों में काफी दिक्कत आ रही थी. उत्पन्न हो रही थी. उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में कई बार नोटिस दी गई थी, लेकिन कब्जा नहीं हटा.
गौरतलब है कि यह कार्रवाई अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के एक पूर्व स्टूडेंट और भाजपा नेता निशित शर्मा की शिकायत पर की गई है. निशित शर्मा के जरिए प्रशासन से इस मामले की शिकायत लगातार की जा रही थी. निशित ने दावा किया है कि पिछले एक दशक से एक खास धर्म के लोगों के जरिए मस्जिद, मदरसे और दुकान बनाकर उस सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि किसान चाहते हैं कि उस जमीन पर से अवैध कब्जा हटे और उस जमीन पर पानी छोड़ा जाए, जिससे अच्छी खेती हो सकेगी.
मुस्लिम समुदाय के लोग इस कार्रवाई से काफी निराश हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने किसानों से जमीन खरीदी है और किसानों ने निजी जमीन बोलकर बेची थी. मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि वह अब कहां जाएंगे, उनकी रोज़ी-रोटी यहीं से चलती थी.