trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02774449
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Aligarh Mob Lynching: पीड़ित परिवार से मिले MP चंद्रशेखर, कहा- धर्म देखकर हो रहा हमला

Aligarh Mob Lynching News: अलीगढ़ में चार मुस्लिम मीट व्यापारियों को भीड़ ने गौ मांस का आरोप लगाकर मॉब लिंचिंग करने की कोशिश की. यह घटना पुलिस के मौजूदगी में हुई. आज भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आज़ाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे, और मुसलमानों को मजहब के नाम पर मांस के नाम पर मारने की घटनाओं का जिक्र करते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाएं. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्ऱ़ॉल करें.    

Advertisement
Aligarh Mob Lynching: पीड़ित परिवार से मिले MP चंद्रशेखर,  कहा- धर्म देखकर हो रहा हमला
Zee Salaam Web Desk|Updated: May 26, 2025, 09:39 PM IST
Share

Aligarh Mob Lynching News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भीड़ ने गुजिश्ता दिन पहले यानी रविवार 25 मई चार मुस्लिम मीट व्यापारियों को गौ मांस का आरोप लगाकर पुलिस की मौजूदगी में निर्मम तरीके से पीटकर अदमरा कर दिया. पुलिस हिंसा करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए पीड़ित मुस्लिम नौजवानों को ही थाने में बैठा दी. यह मामला अब तूल पकड़ चुका है. नगिना लोकसभा से सांसद भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद आज यानी 26 मई को पीड़ित परिवार से मिलने अलीगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला है.

चंद्रशेखर ने कहा कि वह इस घटना का विरोध करते हैं, जिन मुस्लिम बच्चों को पीटा गया उन्होंने अपने कागज भी दिखाई, जहां से वह मिट लेकर आए उसकी पर्ची भी दिखाई लेकिन भीड़ ने  उनपर पुलिस की मौजूदगी में हमला किया. यह कानून व्यवस्था पर बहुत बड़ा धब्बा है. उन्होंने सरकरा पर हमला बोलते हुए कहा कि यदी यह सरकार भीड़ द्वारा सीसटम चलाना चाहती है तो यह संविधान पर बहुत बड़ा धब्बा है. उन्होंने कहा कि पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं जहां धर्म के नाम पर जाति के नाम पर मीट के नाम पर लोगों की हत्या हुई है.

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर चार मुस्लिम मीट व्यापारियों की पीटाई का वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध जताया और कार्रवाई की मांग की. साथ ही इस घटना के बाद सपा, कांग्रेस और AIMIM के कार्यकर्ताओं ने मिलकर एसपी ऑफिस के बाहर प्रोटेस्ट किया, और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की. साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. 

Read More
{}{}