Aligarh Mob Lynching News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भीड़ ने गुजिश्ता दिन पहले यानी रविवार 25 मई चार मुस्लिम मीट व्यापारियों को गौ मांस का आरोप लगाकर पुलिस की मौजूदगी में निर्मम तरीके से पीटकर अदमरा कर दिया. पुलिस हिंसा करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए पीड़ित मुस्लिम नौजवानों को ही थाने में बैठा दी. यह मामला अब तूल पकड़ चुका है. नगिना लोकसभा से सांसद भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद आज यानी 26 मई को पीड़ित परिवार से मिलने अलीगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला है.
चंद्रशेखर ने कहा कि वह इस घटना का विरोध करते हैं, जिन मुस्लिम बच्चों को पीटा गया उन्होंने अपने कागज भी दिखाई, जहां से वह मिट लेकर आए उसकी पर्ची भी दिखाई लेकिन भीड़ ने उनपर पुलिस की मौजूदगी में हमला किया. यह कानून व्यवस्था पर बहुत बड़ा धब्बा है. उन्होंने सरकरा पर हमला बोलते हुए कहा कि यदी यह सरकार भीड़ द्वारा सीसटम चलाना चाहती है तो यह संविधान पर बहुत बड़ा धब्बा है. उन्होंने कहा कि पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं जहां धर्म के नाम पर जाति के नाम पर मीट के नाम पर लोगों की हत्या हुई है.
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर चार मुस्लिम मीट व्यापारियों की पीटाई का वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध जताया और कार्रवाई की मांग की. साथ ही इस घटना के बाद सपा, कांग्रेस और AIMIM के कार्यकर्ताओं ने मिलकर एसपी ऑफिस के बाहर प्रोटेस्ट किया, और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की. साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.