Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाली मर्डर की घटना सामने आई है. जहां 4 दिन से लापता हिना बानो नाम की युवती का शव काशीराम कॉलोनी के एक कमरे से बरामद किया गया है. परिवार वाला ने शक जताया है कि यह अगवा करके मर्डर करने की घटना है. पुलिस ने शव बरामद करने के बाद उसे पोस्टमार्टम करने के लिए अस्पताल भेज दी है, और मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंचकर सबूत जुटाना शुरू कर दिया है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के बांदा के शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खाईपार के रहने वाले ताहिर मोहम्मद की 21 वर्षीय बेटी हिना बानो बांदा के एक कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी. हिना बानो चार दिन पहले अपने घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी लेकिन उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी, जिसके बाद परिवार वालों ने इस बात की जानकारी पुलिस कतो दी और एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
इस जगह थी हिना की लाश
वहीं, पुलिस को काशीराम कॉलोनी के एक बंद कमरे में शव होने की सूचना गुरुवार 1 मई यानी आज ही वहां के नजदिकी लोगों ने दी थी, जिसके बाद पुलिस ने हिना बानो की लाश की बरामदगी बांदा के हरदौली घाट के काशीराम कॉलोनी के ब्लॉक एन में 10 नंबर आवास से की है.
जिस रूम से शव मिला है वह अनीत के नाम से अलॉट है
मृतका हिना का शव पूरी तरह से छतविक्षत स्थिति में बरामद हुआ जिससे यह पता चलता है कि इसकी हत्या पहले ही की जा चुकी थी. जिस कमरे से लाश बरामद की गई है वह आवास किसी सूरज प्रसाद की पत्नी अनीता के नाम से अलॉट था, और वहां वही रहते हैं.
पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा
पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और शक के अधार पर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस मामले में मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि काशीराम कॉलोनी के N-10 आवास के कमरे में लाश है जिस पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर युवती की लाश बरामद की है.