Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर राजनीतिक गर्माहट देखने को मिल रही है. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे का राष्ट्रीय नेता जमाल सिद्दीकी ने एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद समाजवादी पार्टी के एक पर्व मुस्लिम सांसद ने निशाना साधाते हुए बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के नेता मस्जिद मंदिर के नाम पर समाज में नफरदत फैलाना चाहते हैं, लेकिन जनता इनके चाल को समझ चुकी है.
दरअसल, समाजवापार्टी के नेता और बदायूं के सासंद सलीम शेरवानी पार्टी द्वारा गुन्नाव में आयोजित संवाद सभा में शिरकत किए, जहां उन्होंने एक बयान देते हुए बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय नेता जमाल सिद्दीकी पर निशाना साधा, और कहा कि हमे बीजेपी के नफरती एजेंडे के खिलाफ आवाज बुलंद करनी है. उन्होंने कहा जनता भी भाजपा के नफरती खेल को समझ चुकी है. बीजेपी के नेताओं पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि वह मस्जिद-मंदिर के नाम पर समाज में नफरत फैलाते हैं.
ऑपरेशन सिंदूर BJP की नहीं बल्कि मुल्क और सेना की जीत है
बता दें कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के नेता जमाल सिद्दीकी ने एक विवादित बयान देते हुए कहा था कि मुल्क में जितने भी मस्जिद हैं, उनकी खुदाई की जाए तो मंदिर ही निकलेगा. इसी बयान के जवाब में सपा के पूर्व मुस्लिम सांसद सलीम शेरवानी ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर ऑपरेशन सिंदूर का क्रेडिट लेने का इल्जान लगाया, उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन की सफलता सिर्फ भाजपा की सफलता नहीं है, बल्कि सेना के शौर्य और मुल्क की एक्ता की भी सफलता है.
पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने किया था हमला
गौरतलब है कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने गुजिश्ता 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों पर हमला किया था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के अंदर लगभग 9 आतंकी ठिकानों पर बंबारी की थी, जिसमें कई बड़े दहशतग्दों की मौत हुई थी. इस ऑपरेशन के बाद दोनों मुल्कों के बीच जंग के हालात बन गए थे, हालांकि 10 मई को आपसी सहमति से सीजफायर का ऐलान कर दिया गया.