Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में कथित गैर मान्यता प्राप्त मदरसों और स्कूलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में लगभग 10 मदरसें और 20 स्कूलों को सील कर दिया गया है. इन संस्थानों के खिलाफ इल्ज़ाम है ये गैर मान्यता प्राप्त संस्थान है. साथ ही इन मदरसों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लगातार शिकायतें जा रही थी.
गोंडा की डीएम नेहा शर्मा के आदेश पर खंड शिक्षा अधिकारियों ने पुलिस के जरिए गैर मान्यता प्राप्त मदरसों और स्कूलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गोंडा में गैर मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अकेले गोंडा जिले में अब तक 30 से ज्यादा मदरसों और स्कूलों को सील कर दिया गया है. इस अभियान के तहत जिले के अलग-अलग स्थान पर खंड शिक्षा अधिकारियों के जरिए शिक्षण संस्थानों की जांच की जा रही है. साथ ही मदरसा और स्कूल संचालक को निर्देश दिया गया है कि अगर दोबारा बिना मान्यता के मदरसा और स्कूलों का संचालन करेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन संस्थानों के जिम्मेदारों को कई बार गोंडा जिला प्रशासन और बेसिक शिक्षा विभाग के जरिए नोटिस दिया गया था. नोटिस में इन लोगों से कहा गया था कि अपने जरूरी कागजात पूरा करके मान्यता लेने के बाद ही मदरसों औऱ स्कूलों का संचालन करें. लेकिन संस्थान के जिम्मेदारों ने मान्यता नहीं ली और DM की नोटिस को दरकिनारे किया. अब प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 10 मदरसों और 20 स्कूल को सील कर दिया है.
वहीं, उन संस्थाओं में पढ़ने वाले बच्चों के शिक्षा का ख्याल रखा गया है. बंद कराए जा रहे मदरसों औऱ स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का दाखिला बगल में स्थित परिषदीय विद्यालयों और प्राइवेट स्कूलों में कराया जा रहा है ताकि बच्चों की पढ़ाई बर्बाद ना हो और बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके.