trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02814383
Home >>Zee Salaam ख़बरें

UP पुलिस को हिंदूवादी संगठन ने दी चेतावनी, इस मुस्लिम बाबा पर नहीं हुई कार्रवाई, तो...

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में एक कथित मुस्लिम बाबा पर आतंकवाद और हिंदू समुदाय के लोगों को इस्लाम धर्म में कन्वर्ट करवाने का आरोप लगाया गया है. यह आरोप  विश्व हिंदू रक्षा परिषद नाम के एक हिंदूवादी संगठन ने लागाय है. साथ ही पुलिस को अल्टीमेटम दिया है कि 70 घंटे में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाए, नहीं देश भर में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.   

Advertisement
UP पुलिस को हिंदूवादी संगठन ने दी चेतावनी, इस मुस्लिम बाबा पर नहीं हुई कार्रवाई, तो...
Zeeshan Alam|Updated: Jun 24, 2025, 04:33 PM IST
Share

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में कथित हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने एक मुस्लिम व्यक्ति पर धर्मांतरण का गंभीर आरोप लगाया है. हिंदूवादी संगठन के लोगों ने दावा किया है कि एक मुस्लिम व्यक्ति जिसे छागूर बाबा के नाम से जाना जाता है, वह हजारों हिंदू समुदाय के लोगों को झाड़-फूंक जैसे फर्जी चमतकारों, धन की लालच और गरीब हिंदुओं को डरा कर उनका धर्म परिवर्तन कराता है, फिर उन हिंदू समुदाय के लोगों को इस्लाम धर्म कबूल करवाता है.

 विश्व हिंदू रक्षा परिषद से जुड़े लोगों ने कथित छागूर बाबा के घर पर पुलिस के साथ पहुंचे और धर्मपरिवार्तन कराने, आतंकवाद, अवैध तरीके से संपत्ति तैयार करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए CBI और NIA से इस मामले की जांच की मांग की है. साथ ही विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने पुलिस प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि यदि छागूर पीर पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बलरामपुर सहित पूरे प्रदेश में चक्का जाम, तालाबंदी और उग्र आंदोलन करेंगे.

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील स्थित मधुपुर गांव में मंगलवार (24 जून) को विश्व हिंदू रक्षा परिषद से जुड़े लोगों ने छागूर बाबा के आवास का दौरा किया, जहां स्थानीय पुलिसकर्मी और थाना अध्यक्ष अवधेश राज भी मौजूद रहे. विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने मीडिया से बात करते हुए छागूर बाबा को "अपराधिक किस्म का व्यक्ति" और "धर्म परिवर्तन का मास्टरमाइंड" बताया. 

गोपाल राय ने कहा कि उनके पास ऐसे सबूत हैं जो छागूर बाबा के अवैध फंडिंग लेने और आतंकवादी गतिविधियों को फंड करने के संकेत देते हैं. राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि छागूर बाबा सिर्फ धर्मांतरण नहीं, बल्कि सीधे-सीधे भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने के ''गजवा ए हिंद'' करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि छागूर पीर जैसे मौलाना उतरौला को कश्मीर और केरल बनाना चाहते हैं.  राय ने धर्मांतरण को एक प्रकार का मानसिक आतंकवाद करार दिया. उन्होंने दावा किया है कि धर्मांतरण के शिकार ज्यादातर गरीब, दलित, वनवासी और महिलाएं हैं, जिन्हें झाड़-फूंक, चमत्कार और आर्थिक लाभ का झांसा दिया जाता है. 

गोपाल राय ने छागूर बाबा के प्रमुख सहयोगियों के रूप में मोहम्मद अहमद खान और अब्दुल खान राजा का भी नाम लिया. गोपाल राय ने छागूर बाबा की संपत्ति पर भी सवाल उठाए हैं, उन्होंने कहा कि छागूर बाबा ने फर्जी तरीके से कब्जा करके संपत्ति बनाई गई है. उन्होंने बाबा के संपत्तियों की जांच कराने की मांग की है. 

विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने इस मामले की सीबीआई (CBI)और एनआईए (NIA) से जांच कराने की मांग की है, क्योंकि उनका मानना है कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है. उन्होंने छागूर बाबा द्वारा तैयार की गई संपत्ति पर बुलडोजर कार्रवाई की भी मांग की है.

Read More
{}{}