Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में फेमस लुलु मॉल के खिलाफ विवाद खड़ा हो गया है. लुलु मॉल के सीनियर मैनेजर फराज़ के ऊपर रेप और धर्मांतरण कराने का इल्जाम लगा है. इस घटना के बाद मैनेजर फराज के साथ लुलु मॉल भी निशाने पर आ गया है.
लखनऊ में लुलु मॉल के सीनियर मैनेजर फराज़ पर इल्जाम है कि वह लुलु मॉल में काम करने वाली एक हिंदू लड़की के साथ रेप किया है. पीड़ित युवती ने इल्जाम लगाते हुए कहा कि मैनेजर फ़राज़ कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया और उसके साथ रेप किया. पीड़िता ने यह भी कहा कि फराज़ ने रेप करते हुए वीडियो भी बना लिया है.
पीड़ित हिंदू युवती ने बताया कि फराज़ ने आपत्तिजनक वीडियो बनाने के बाद उस पर इस्लाम धर्म कबूल करने का दबाव बनाने लगा. साथ ही फराज़ यह धमकी भी देता था कि अगर उसने इस्लाम नहीं कबूल किया तो वीडियो वायरल कर देगा. पीड़िता ने ये भी दावा किया है कि फराज़ ने उसके साथ मारपीट की और सिगरेट से भी दागा. वहीं, पुलिस ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए फरहाज़ के खिलाफ धर्मांतरण और रेप की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गौरतलब है कि लुलु मॉल इससे पहले भी विवादों में रहा है. साल 2022 में लखनऊ के लुलु मॉल में एक मुस्लिम व्यक्ति के जरिए नमाज पढ़ने के बाद लुलु मॉल का विरोध शुरू हो गया था. हिंदू वादी संगठनों ने लुलु मॉल में नमाज पढ़ने की घटना का जमकर विरोध किया था. इसके साथ ही लुलु मॉल पर लव जिहाद को बढ़ावा देने के इल्जाम लगे थे. हिंदू महासभा ने इल्जाम लगाते हुए कहा था कि लुलु मॉल में जानबूझकर एक मजहब के लड़के और हिंदू धर्म की लड़कियों को काम दिया जा रहा है.