Uttar Pradesh News: उत्तर प्रेदश सरकार नेपाल से सटे सीमावर्ती इलाके में कथित अवैध मदरसे के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. ताजा कार्रवाई उत्तर प्रेदश के महराजगंज जिले में की गई है, जो की नेपाल बोर्डर से सटा हुआ है. दावा है कि सरकार के जमीन पर कब्जा करके गैरकानूनी तरीके से मदरसा और ईदगाह का निर्माण किया गया था, जिसे प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई करते हुए कथित अवैध निर्माण को धवस्त कर दिया है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के योगी सरकार कथित अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान कार्रवाई तेज कर दी है. इस बार यह कार्रवाई उत्तर प्रेदश और नेपाल के बोर्डर पर मौजूद महराजगंज जिले के फरेंदा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मैनहंवा और खडहंवा गांव में कथित अवैध मदरसे और ईदगाह के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की गई है.
प्रशासन का दावा है कि अवैध तरीके से भारत-नेपाल सीमा से सटे मैनहंवा गांव में सरकारी बंजर की जमीन पर मदरसे का निर्णा किया गया था, वहीं खड़खोडा गांव में सरकारी जमीन पर अवैध ईदगाह का निर्माण किया गया था, जिसके बाद प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई के बाद धवस्त कर दिया गया है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के तर्ज पर ही मुल्क के कई सूबे में खास कर बीजेपी शासित राज्यों में कथित अवैध मदरसे और मजार के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई देखने को मिल रही है. मुस्लिम समुदाय और संगठनों का कहना है कि सरकार जानबूझकर मुस्लिम धर्मिक स्थलों को निशाना बना रही है. साथ इस वक्त कई मामले मुस्लिम संगठन और सरकार के बीच आदालतों में चल रहे हैं.