Uttar Pradesh News: उत्तर प्रेदश के मथुरा में राष्ट्रीय हिंदुत्व कला एकता संगठन ने एक विवादित मांग कर दी है. संगठन ने मांग की है कि मथुरा में होने वाले मजहबी प्रोग्रामों में मुसलमानों की एंट्री बंद किया जाए. संगठन ने डीएम ऑफिस पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें यह मांग की गई है कि मथुरा में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में किसी भी मुस्लिम व्यक्ति की एंट्री न दी जाए.
दरअसल, मथुरा में होने वाले धार्मिक आयोजनों में मुस्लिम कलाकार भी शामिल होते हैं. उन्हें कार्यक्रम के लिए बुलाया जाता है. इसी के खिलाफ राष्ट्रीय हिंदुत्व कला एकता संगठन ने यह मांग की है. बता दें हिंदू धर्म के प्रोग्राम में न सिर्फ मुस्लिम दर्शक के तौर पर जाते है, बल्कि कई मुस्लिम कलाकार के तौर पर स्टेज पर भी बैठते हैं. जिसमें हारमोनियम, ड्रम और दीगर वाध्ययंत्र बजाने वाले मुस्लिम कलाकार होते हैं. ये चीजे हिंदू कला एक्ता संगठन को हरगिज बर्दास्त नहीं है. इसलिए संगठन के लोगों ने डीएम को एक ज्ञापन सौंपकर मुस्लिमों को हिंदू आयोजनों में एंट्री पर रोक लगाने की मांग की गई है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी मथुरा में ब्रिंदावन के धर्माचार्यों ने मांग की थी कि ब्रज की होली में गैर हिंदुओं की एंट्री पर रोक लगाई जाए, साथ ही मथुरा के डीएम से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा गया था. इस मांग के बाद खुब राजनीति हुई थी.