Uttar Pradesh News: शावन महीने के साथ कांवड़ यात्रा की शुरूआत हो गई है. इस बीच देश भर में कई जगहों पर कांवड़ियों के हुड़दंग और उत्पात देखने को मिले हैं, लेकिन बरेली के एक मुस्लिम धर्मगुरु ने शावन के महीने में मुसलमानों से खास अपील की है. उन्होंने अपने समाज से अपील की है कि शावन के महीने में भाईचारा दिखाते हुए कांवड़ियों का स्वागत करें. साथ ही जिन रास्ते से कांवड़िये गुजर रहे हैं, उनपर फूलों की बरसात कने की करें.
बरेली के रहने वाले मुस्लिम धर्मगुरु और ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने शावन के महीने में मुस्लिम समाज से कांवड़ियों का सम्मान करने की अपील की है. उन्होंने एक बयान देते हुए कहा कि कांवड़ियों के लिए लंगर लगाए और और पानी की व्यवस्था भी करें.
उन्होंने कहा कि बरेली में कांवड़ यात्रा के शुरू होने पर 32 वर्ष से चल रहा जोगीनवादा विवाद अब खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि उनकी ये ख्वाहिश है कि अच्छे तरीके से कांवड़ यात्रा सम्पन्न हो. इससे पहले मोहर्रम और बकरा ईद का त्योहार बहुत शानदार तरीके से सम्पन्न हो चुके हैं.
मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने कहा मुस्लिम त्योहारों के दौरान पुलिस व प्रशासन की व्यवस्थाएं चुस्त और दुरुस्त रही. उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि अब कांवड़ के दिनों में भी व्यवस्थाएं अच्छी रहेगी. ये इसलिए भी जरूरी है क्योंकि कांवर यात्रा लंबे सफर की यात्रा है. कहीं रास्ते में कोई घटना न हो और कोई विवाद उत्पन्न न हो इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है."
मौलाना ने कहा कि 32 साल पुराना जोगी नवादा बरेली का विवाद पुलिस और प्रशासन ने सुलझा दिया, यहां रास्ते को लेकर दोनों समुदाय के दरमियान विवाद था, लेकिन पुलिस ने दोनों समुदाय के दरमियान बातचीत से समझौता करा दिया.