Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के रहने वाले भारते के पहले स्कीट शूटर मैराज अहमद खान ने एक बार फिर दूसरे शॉटगन राष्ट्रीय ट्रायल में पहला मुकाम हासिल किया है. मेराज ने इस ट्रायल शॉटगन सूटिंग में पेरिस के ओलंपियन अनंतजीत सिंह को पीछे छोड़ते हुए 55 स्कोर किया और पहले मुकाम को हासिल किया है.
बुलंदशहर के मेराज ने अनंतजीत को इतने अंकों से छोड़ा पीछे
ओलंपियन मेराज अहमद खान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले हैं. शुक्रवार को यहां राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित दूसरे शॉटगन राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल में पेरिस के ओलंपियन अनंतजीत सिंह ने 54 स्कोर हासिल किया था, वहीं, मेराज अहमद ने 55 स्कोर हासिल किया है. साथ ही गनेमत ने भी एक शॉट के अंतर से जीत हासिल की और माहेश्वरी चौहान के 52 के मुकाबले 53 का स्कोर किया.
इन खिलाड़ियों ने भी किया अछा परफॉर्मेंस
अंगद वीर सिंह बाजवा और परिनाज धालीवाल क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग में तीसरे स्थान पर रहे. इससे पहले, क्वालीफिकेशन के आखिर दो राउंड में भवतेग सिंह गिल ने 22 और 24 का स्कोर किया और गुरुवार के अपने 73 के स्कोर में इजाफा करते हुए पहले स्थान पर क्वालीफाई किया.
मेराज ने कुल इतने स्कोर बनाया है
मेराज ने कुल 118 अंक बनाए, जबकि स्मित सिंह ने 117, अंगद ने 116 और अनंतजीत ने 115 अंक बनाकर शीर्ष छह क्वालीफायर पूरे किए. महिला वर्ग में, गनेमत ने 114 शॉट के साथ क्वालीफिकेशन राउंड में शीर्ष स्थान हासिल किया, उसके बाद माहेश्वरी ने 113 अंक बनाए हैं.
जूनियर खिलाड़ियों के स्कोर पर होंगे विचार
चयन समिति जर्मनी के सुहल में होने वाले आयोजन आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले जूनियर एथलीटों के अंकों पर सोच-विचार करेगी, क्योंकि चयन ट्रायल 2 उसी के जगह मेल खाता है. ऐसे निशानेबाजों के अंकों को "शून्य" के रूप में पहचाना नहीं किया जाएगा.
NST का दूसरा आयोजन यहां किया जाएगा
गौरतलब है कि एनएसटी 2 का आयोजन 21-26 मई, 2025 तक डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में किया जाएगा. ट्रैप इवेंट 24-26 मई, 2025 तक होगा. एनएसटी 3 का आयोजन 1-8 जून, 2025 तक मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी, भोपाल में किया जाएगा.
इन खिलाड़ियों को मलिएगी खास राहत
आगामी चयन ट्रायल के लिए पात्रता 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिताओं (एनएससीसी) और तीसरी दिग्विजय सिंह मेमोरियल शूटिंग चैम्पियनशिप में प्रदर्शन पर आधारित है। अर्हता प्राप्त करने के लिए, निशानेबाजों को ट्रैप और स्कीट (मर्द) में सबसे कम110 (सीनियर्स) और 100 (जूनियर्स) और महिला कंपटेटर्स में 95 (सीनियर्स) और 90 (जूनियर्स) का सबसे कम स्कोर दर्ज करना होगा. इसके अलावा, राजीव गांधी खेल रत्न प्राईज जितने वाले और अर्जुन प्राईज जेतने वाले अपने स्कोर की चिंता किए बिना हिस्सा लेने के लिए एलिजिबल होंगे.