Uttar Pradesh News: वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ प्रोटेस्ट के दौरान पश्चिम बंगाल के मुरशिदाबाद में हिंसा भड़क गई, जिसके बाद बीजेपी और हिंदूवादी संगठोनों के तरफ से दावा किया जा रहा है कि वहां से हिंदू पलायन कर रहे हैं. इस घटना के खिलाफ उत्तर प्रेदश के मिर्जापुर में हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद ने जोरदार प्रोटेस्ट किया है, और बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है. साथ ही संगठन के लोगों ने बंगाल की सरकार और सीएम ममता के खिलाफ भी कई इल्जामात लगाए हैं.
दरअसल, यूपी के मिर्जापुर जिला मुख्यालय पर विश्व हिंदू परिषद के नेता और कार्यकर्ताओं ने बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे कथित हमले के खिलाफ प्रोटेस्ट किया है. विश्व हिंदू परिषद ने प्रोटेस्ट के दौरान जिला प्रशासन को 4 सूत्री मांग पत्र सौंपा, और बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की.
हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय मंत्री अंबरीश सिंह ने बयान देते हुए कहा कि भारतीय संवैधानिक व्यवस्था को चुनौती देने वालों के गर्दन पर हाँथ रखकर समझाने की जरूरत है. उन्होंने सीएम ममता के खिलाफ निशाना साधते हुए दावा किया कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार रोहिंग्या और घुसपैठी बांग्लादेशियों के बल पर टिका हुआ है.
प्रदर्शन के दौरान विश्व हिंदू परिषद के कई बड़े नेता मौजूद थे. उन्होंने बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के मामले पर कहा कि सूबे में प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह समाप्त हो गई है, और वहां कि हिंदुओं को मारा-पीटा जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ प्रोटेस्ट किया गया, जिसके बाद यह पूरी तरह हिंदू के खिलाफ हिंसा में तबदील हो गया. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की भी मांग की है.
गौरतलब है कि वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ बंगाल के कई इलाकों में प्रोटेस्ट हो रहे हैं, लेकिन बंगाल के मुरशिदाबाद इलाके दो समुदायों के बीच में हिंसा भड़क गई, जिसके बाद दावा किया जा रहा है कि हिंदू समुदाय के लोग पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं.