trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02803582
Home >>Zee Salaam ख़बरें

पूर्व MLA मुख्तार अंसारी की बीवी अफ्शा का बैंक अकाउंट और लाखों कैश UP पुलिस ने किए फ्रीज

Uttar Pradesh News: मरहूम विधायक मुख्तार अंसारी की बीवी अफ्शा अंसारी पर पुलिस ने इसी साल 50 हजार का इनाम रखा है, साथ ही उन्हें लगभग दो सालों से फरार घोषित कर दिया गया है. अब UP सरकार के इशारे पर प्रशासन ने अफ्शा अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें.  

Advertisement
पूर्व MLA मुख्तार अंसारी की बीवी अफ्शा का बैंक अकाउंट और लाखों कैश UP पुलिस ने किए फ्रीज
Zeeshan Alam|Updated: Jun 16, 2025, 08:39 PM IST
Share

Uttar Pradesh News: मरहूम विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने पहले ही अफ्शा अंसारी को फरार घोषित किया था, अब उनके खिलाफ ताजा कार्रवाई करते हुए, उनके बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक अफ्शा अंसारी के अकाउंट में 8 लाख 91 हजार कुछ सौ रुपैं थे, जिन्हें अब जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने इन पैसे को संदिग्ध मानते हुए यह कार्रवाई की है. 

अफसा अंसारी को पुलिस लगभग 2 वर्षों से तलाश रही है, लेकिन अफसा अभी-भी पुलिस के पहुंच से बाहर है. इसी बीच उत्तर प्रदेश प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके एसबीआई अकाउंट को फ्रीज कर दिया है, साथ ही खाता में जमा पैसे को भी फ्रीज कर दिया गया है. यानी की अफ्शा अब इन पैसे को अपने अकाउंट से बाहर निकाल नहीं पाएगी. पुलिस की यह कार्रवाई अफ्शा के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है.  

SP ने क्या कहा ?
पुलिस ने सोमवार 16 जून को दावा किया कि अफ्शा अंसारी के एसबीआई लखनऊ के खाता में 8 लाख 91 हजार 268 रुपये हैं, जिसे फ्रीज कर दिया गया है. इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए SP गाजीपुर डॉ ईरज राजा ने बताया कि अफ्शा के खाते की जानकारी मिलने के बाद तत्काल संबंधित बैंक से समन्वय स्थापित कर नियमानुसार खाते को फ्रीज करवाया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

अफ्शा के खिलाफ दर्ज  हैं, कई मामले
बता दें कि अफ्शा अंसारी पर कई मुकदमे दर्ज हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस ने साल 2022 में उन्हें फरार घोषित कर दिया, क्योंकि वह साल 2021 से 2022 के बीच किस मुकदमे के लिए पेशी पर नहीं आई थी. इसी साल उनपर उत्तर प्रदेश प्रशासन ने 50 हजार रूपै का इनाम भी रखा है. 

सरकार के इशारे पर हो रही कार्रवई
गौरतलब है कि मरहूम मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी के खिलाफ गाजीपुर कोतवाली में दर्ज कई संगीन मुकदमे चल रहे हैं. इनमें गैंगस्टर एक्ट, धोखाधड़ी, जालसाजी, ठगी, आपराधिक षड्यंत्र जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक, सरकार के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ खास अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी अभियान के तहत अफ्शा पर भी शिकंजा कसा जा रहा है, और यह कार्रवाई इसी अभियान का हिस्सा है.

Read More
{}{}