Uttar Pradesh Madarsa News: उत्तर प्रदेश में कथित अवैध मदरसे के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी सूबे के श्रावस्ती जिले में 10 कथित तौर गैर कानूनी मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. दावा है कि जिन 10 मदरसें के खिलाफ कार्रवाई हुई है, वह कब्रिस्तान और सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाए गए हैं, प्रशासन ने इन सभी 10 मदरसों को सील कर दिया है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिला के जमुनहा इलाके में कथित तौर पर 10 अवैध मदरसें चल रहे थे, इन मदरसों में ज्यादातर मदरसे कब्रिस्तान और सरकारी जमीन पर बनाए गए थे. बात दें कि नायब तहसीलदार और खण्ड शिक्षा अधिकारी की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से संचालित मदरसों पर छापेमारी की. इस दौरान रामपुर बस्ती गाँव में कब्रिस्तान की जमीन पर बने मदरसे दारुल उलूम गौसिया फैजाने रजा और मदरसा गाजिया अनवारे रजा को सील कर दिया गया.
अब तक इतने मदरसे हो चुके हैं सील
गौरतलब है कि अकेले श्रावस्ती जिला में अबतक टोटल 44 मदरसों को सील किया जा चुका है. ग्राम समाज की जमीन पर बने मदरसा गौसिया ताजुल उलूम वहीं नवीन परती की जमीन पर बने मदरसा गौसिया फैजाने रजा शमशुल उलूम और बेगमपुर के हसनपुर में खलिहान की भूमि पर बने मदरसा गौसिया जियाउल कुरान तथा आलागांव के नवीन परती की भूमि पर बने मदरसा गुलशने मदीना और बनकटवा महोली में खलिहान की भूमि पर बने मदरसा गौसिया निशबाहुल उलूम को सील कर दिया गया है.
जांच में नहीं मिला कोई वैध काग़ज़ात
इसके साथ ही 4 दीगर मदरसों को भी सील करने की कार्रवाई की गई है. जांच के दौरान छापेमारी टीम को इन मदरसों के संचालकों द्वारा कोई वैध कागजात नही दिखाया गया. जिसके बाद एसडीएम, नायब तहसीलदार और खण्ड शिक्षा अधिकारी की संयुक्त टीम ने इन मदरसों को सील करवा दिया है.